आईफोन 16 सीरीज अगले महीने होगी लॉन्च, जानें कब और कैसे देखें लॉन्च कार्यक्रम
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने बीते दिन (26 अगस्त) आईफोन 16 सीरीज के लॉन्च कार्यक्रम की घोषणा की है। ऐपल ने कार्यक्रम के नाम 'इट्स ग्लोटाइम' रखा है और इसे 9 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। आईफोन 16 सीरीज में 4 मॉडल शामिल होने की बात कही गई है, जिनके नाम आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स होंगे। कार्यक्रम में एयरपॉड्स 4 और वॉच सीरीज 10 भी लॉन्च होने की उम्मीद है।
कब और कैसे देख सकेंगे लाइव?
आईफोन 16 सीरीज का लॉन्च कार्यक्रम क्यूपर्टिनो के ऐपल पार्क में स्टीव जॉब्स थिएटर में भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा। भारत में दर्शक इस कार्यक्रम को कंपनी की वेबसाइट, ऐपल TV और यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं। ऐपल ने पहले ही अपने यूट्यूब चैनल पर एक इवेंट प्लेसहोल्डर जोड़ दिया है। लाइवस्ट्रीम की शुरुआत में नोटिफिकेशन पाने के लिए, आप वीडियो प्लेसहोल्डर पर क्लिक कर सकते हैं और 'नोटिफाई मी' विकल्प चुन सकते हैं।
आईफोन 16 सीरीज में क्या कुछ मिल सकता है?
आईफोन 16 प्रो मॉडल में बड़ी स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। कंपनी आईफोन 16 प्रो और और आईफोन 16 प्रो मैक्स में क्रमशः 6.3 इंच और 6.9 इंच की डिस्प्ले दे सकती है। आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में समान 48MP कैमरा सेंसर मिलने की उम्मीद है। आईफोन 16 बेस मॉडल में A18 चिपसेट होने की संभावना है, जबकि आईफोन 16 प्रो मॉडल में A18 प्रो चिपसेट दिया जा सकता है।