ऐपल अगले महीने M4 चिपसेट वाले मैक समेत इन डिवाइसों को करेगी लॉन्च
ऐपल ने इस महीने आईफोन 16 सीरीज समेत कई अन्य डिवाइसों को लॉन्च किया है और अब टेक दिग्गज कंपनी अगले महीने भी कुछ डिवाइसों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल अक्टूबर में ग्राहकों के लिए और भी डिवाइस लेकर आ रही है, जिसमें नए M4 चिपसेट वाले मैक और आईपैड शामिल हो सकते हैं। ऐपल आने वाले दिनों में आधिकारिक तौर पर अक्टूबर के लिए एक लॉन्च इवेंट की घोषणा कर सकती है।
आएगा M4 चिपसेट वाला मैक मिनी और आईमैक
ऐपल नए मैक मिनी पर काम कर रही है, जो लगभग ऐपल TV 4K के आकार का होगा। इसमें M4 सीरीज चिपसेट शामिल हो सकते हैं। डिवाइस के आकार को कम करने के लिए ऐपल को USB-A पोर्ट को हटाना पड़ सकता है। वर्तमान में आईमैक का आउटगोइंग मॉडल M3 चिपसेट के साथ आता है, क्योंकि ऐपल ने M2 को पूरी तरह से बंद कर दिया था। अब कंपनी अगले महीने आईमैक को M4 चिपसेट के साथ पेश करेगी।
मैकबुक प्रो भी M4 चिप्स के साथ
ऐपल संभवतः अपने अक्टूबर इवेंट में M4 चिपसेट से लैस मैकबुक प्रो मॉडल पेश करेगी। इसमें 14-इंच और 16-इंच दोनों मॉडल शामिल हो सकते हैं, हालांकि डिजाइन में किसी की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। ऐपल इसमें अधिक शक्तिशाली आंतरिक उपकरण भी जोड़ सकता है, लेकिन अभी इसका इंतजार करना चाहिए। इन सभी आगामी डिवाइसों को लेकर ऐपल की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।