Page Loader
आईफोन 16 के कैमरा कंट्रोल बटन से ये सब कुछ कर सकते हैं आप 
आईफोन 16 में कैमरा कंट्रोल बटन है (तस्वीर: ऐपल)

आईफोन 16 के कैमरा कंट्रोल बटन से ये सब कुछ कर सकते हैं आप 

Sep 17, 2024
07:26 am

क्या है खबर?

ऐपल ने पिछले हफ्ते अपने आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया, जिसमें कंपनी ने 'कैमरा कंट्रोल' नामक एक नया बटन जोड़ा है। आईफोन 15 सीरीज में दिए गए एक्शन बटन के विपरीत, नया कैमरा कंट्रोल प्रो मॉडल तक सीमित नहीं है और इसे बेस आईफोन 16 मॉडल में भी दिया गया है। ऐपल का कहना है कि नया कैमरा कंट्रोल बटन तस्वीर क्लिक करने के साथ-साथ किसी सामान या जगह के बारे में तेजी से जानने में मदद करता है।

उपयोग

कैमरा कंट्रोल से क्या कुछ कर सकते हैं यूजर्स? 

कैमरा ऐप खोलें: आईफोन 16 सीरीज के यूजर्स केवल कैमरा कंट्रोल बटन दबाकर iOS कैमरा ऐप को जल्दी से खोल पाएंगे, जो इसे बहुत तेज और सहज अनुभव बना देगा। तस्वीरें और वीडियो लें: आईफोन 16 सीरीज पर तस्वीर लेना भी आसान हो गया है, क्योंकि कैमरा कंट्रोल की मदद से यूजर सिर्फ कैमरा बटन दबाकर तस्वीर खींच सकते हैं और बटन को कुछ सेकंड तक दबाकर वीडियो रिकॉर्डिंग भी शुरू की जा सकती है।

उपयोग

ऐसे भी कर सकते हैं उपयोग

कैमरा लेंस: कैमरा कंट्रोल की मदद से यूजर्स आईफोन पर अलग-अलग लेंस के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं। यूजर कैमरा कंट्रोल को हल्के से डबल प्रेस करके अलग-अलग ऐप के बीच स्विच कर पाएंगे। तस्वीरों को जूम इन करें: तस्वीरों को जूम इन या आउट करने के लिए कैमरा कंट्रोल पर हल्के से प्रेस करके स्लाइडर ला सकते हैं। ऐपल जल्द सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करेगी, जिससे यूजर्स कैमरा ऐप के माध्यम से विजुअल इंटेलिजेंस का उपयोग कर पाएंगे।