Page Loader
ऐपल 9 सितंबर को आईफोन 16 सीरीज के अलावा क्या करेगी लॉन्च?
ऐपल 9 सितंबर को लॉन्च कार्यक्रम आयोजित करेगी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल 9 सितंबर को आईफोन 16 सीरीज के अलावा क्या करेगी लॉन्च?

Sep 05, 2024
09:31 pm

क्या है खबर?

ऐपल 9 सितंबर को अपना वार्षिक फॉल इवेंट आयोजित करेगी। इस लॉन्च कार्यक्रम में टेक दिग्गज कंपनी अपने आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करेगी, जिसमें आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल शामिल हो सकता है। आईफोन 16 सीरीज के साथ-साथ कंपनी नए ऐपल वॉच मॉडल और एयरपॉड्स को भी लॉन्च कर सकती है। इन सभी डिवाइस में बड़े अपग्रेड मिलने की उम्मीद है।

डिवाइस

ऐपल वॉच सीरीज 10 होगी लॉन्च

ऐपल वॉच सीरीज 10: वॉच में बड़े डिस्प्ले के साथ पतला डिजाइन होगा। इसमें बड़ा 49mm आकार होगा, जो मौजूदा ऐपल वॉच अल्ट्रा से मेल खाएगा। इसमें रेजिन-कोटेड कॉपर का उपयोग किए जाने की उम्मीद है, जो पतले लॉजिक बोर्ड की अनुमति देता है। ऐपल वॉच अल्ट्रा 3: ऐपल वॉच अल्ट्रा 3 में S9 चिप पर आधारित प्रोसेसर हो सकता है, जो AI फीचर्स सपोर्ट करता है। नए वॉच में कम ऊर्जा वाली OLED पैनल मिल सकती है।

डिवाइस

अन्य डिवाइस

ऐपल वॉच SE 3: आगामी लॉन्च कार्यक्रम में ऐपल वॉच SE 3 भी लॉन्च होगी, जिसमें 41mm और 45mm केस साइज के साथ एक बड़ी डिस्प्ले होगी। एयरपॉड्स 4: ऐपल एयरपॉड्स 4 के 2 वेरिएंट को पेश कर सकती है। इन दोनों मॉडल में छोटे स्टेम, बेहतर फीट और बेहतर ऑडियो क्वालिटी के साथ नया डिजाइन होने की उम्मीद है। हाई-एंड वर्जन में पहली बार एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) शामिल होने की भी अफवाह है।