इन आईफोन 12 प्रो पर है स्टीव जॉब्स का साइन, कीमत पांच लाख रुपये से ज्यादा
क्या है खबर?
रूस की कंपनी कैवियार ने कस्टमाइज्ड आईफोन 12 प्रो और प्रो मैक्स तैयार किए हैं, जो स्टीव जॉब्स की ओर से लॉन्च आखिरी आईफोन मॉडल आईफोन 4 की तरह डिजाइन किए गए हैं।
ऐपल के फाउंडर स्टीव जॉब्स ने पहला आईफोन लॉन्च करने के अलावा आइकॉनिक आईफोन 4 भी खुद लॉन्च किया था, जिसका डिजाइन खूब पसंद किया गया था।
कैवियार ने जॉब्स की याद में लेटेस्ट और पावरफुल आईफोन 12 प्रो मॉडल्स को नया लुक दिया है।
डिजाइन
क्यों खास है इनका डिजाइन?
लिमिटेड एडिशन आईफोन के बैक पैनल पर स्टीव जॉब्स का सिग्नेचर छपा है और उसके नीचे थिंक डिफरेंट लिखा है।
डिवाइस के पीछे दिख रहे ऐपल लोगो में जॉब्स की ब्लैक टीशर्ट का छोटा टुकड़ा भी दिया गया है।
कंपनी ने आईफोन 12 प्रो का गोल्ड एडिशन भी डिजाइन किया है, जो प्लैटिनम और सोने के फिनिश के साथ आता है।
साथ ही एक स्टीव जॉब्स 1st वर्जन तैयार किया गया है, जिसमें प्लैटिनम बॉडी और ड्यूल-टोन फिनिश मिलता है।
लिमिटेड यूनिट्स
केवल 10 यूनिट्स होंगी तैयार
महंगे कस्टमाइज्ड आईफोन 12 प्रो मॉडल्स के केवल 10 यूनिट्स ही कंपनी तैयार करेगी।
साफ है कि लिमिटेड एडिशन आईफोन 12 प्रो खरीदने का मौका बहुत कम लोगों को मिलेगा।
हर कस्टमाइज्ड आईफोन मॉडल के साइड में लिखा होगा कि वह लिमिटेड एडिशन यूनिट्स का कौन से नंबर का डिवाइस है।
कैवियार कंपनी अलग-अलग आईफोन मॉडल्स के प्रीमियम डिजाइन्स तैयार करती है और इन्हें मशीनों के बजाय हाथ से तैयार किया जाता है।
कीमत
कितनी है लिमिटेड एडिशन आईफोन की कीमत?
कैवियार ने बेशक आईफोन 12 प्रो मॉडल्स के कई कस्टम वर्जन बनाए हों लेकिन इनमें से कोई भी सस्ता नहीं है।
सबसे कम कीमत वाले जॉब्स 4 ब्लैक वर्जन की कीमत करीब 6,500 डॉलर (लगभग 4,78,400 रुपये) है।
आईफोन 12 गोल्ड वर्जन की कीमत कैवियार ने करीब 9000 डॉलर (लगभग 6,62,400 रुपये) रखी है।
G-10 से बने और चांदी के ऐपल लोगो वाले वाइट वर्जन आईफोन 12 प्रो को आप 7000 डॉलर (करीब 5,15,200 रुपये) में खरीद सकते हैं।
कस्टमाइज्ड जूते
स्टीव जॉब्स से जुड़े स्पेशल जूते
कैवियार ने कस्टमाइज्ड आईफोन 12 प्रो के अलावा स्पेशल न्यू बैलेंस 991 स्नीकर्स (जूते) भी तैयार किए हैं।
इनमें जॉब्स की ब्लैक टीशर्ट के टुकड़े के अलावा टाइटेनियम की प्लेट भी लगी है, जिसपर थिंक डिफरेंट लिखा हुआ है।
इन जूतों की कीमत 1,830 डॉलर (लगभग 1,34,700 रूपये) रखी गई है।
ऐसे केवल 30 जोड़ी जूते कैवियार की ओर से सेल में उतारे गए हैं, यानी कि बहुत कम लोग इन्हें खरीद पाएंगे।