क्या आईफोन 13 के साथ अब USB केबल भी नहीं मिलेगी?
ऐपल ने साल 2020 में आईफोन 12 के लॉन्च के साथ एक बड़ा फैसला लेकर सबको चौंका दिया था। कंपनी अब नए आईफोन्स के रीटेल बॉक्स में चार्जिंग अडॉप्टर नहीं दे रही है। सामने आया है कि अगले साल ऐपल डिब्बे में मिलने वाला USB केबल देना भी बंद कर सकती है। यानी कि आईफोन 13 लाइनअप के साथ यूजर्स को कोई भी एक्सेसरी नहीं मिलेगी और बॉक्स में केवल डिवाइस होगा।
ऐपल जानना चाहती है यूजर्स की राय
आईफोन के बॉक्स से चार्जर हटाने का फैसला करने से पहले ऐपल ने यूजर्स से इस बारे में राय ली थी। एक बार फिर ऐपल नया सर्वे कर रही है और इस बार यूजर्स को USB केबल से जुड़े विकल्प दिए गए हैं। माना जा रहा है कि आईफोन 13 लाइनअप के साथ ऐपल USB केबल भी नहीं देगी। नए सर्वे में ऐपल केवल आईफोन 12 मॉडल्स इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को टारगेट कर रही है।
हो सकती है टच आईडी की वापसी
सर्वे में पूछे गए कई सवाल फेस आईडी (FaceID) ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े भी हैं और यूजर्स से पूछा गया है कि क्या वे टच आईडी पसंद करते हैं। इसका मतलब हो सकता है कि अगले आईफोन में फेस आईडी के साथ टच आईडी भी मिलेगी। ऐपल टिप्सटर जॉन प्रॉसर का कहना है कि ऐपल डिस्प्ले के अंदर टच आईडी सेंसर दे सकता है। मास्क लगाने पर फेस आईडी काम ना करने की शिकायत भी इस साल आई है।
ऐपल क्यों नहीं देती एक्सेसरीज?
प्रीमियम टेक कंपनी ऐपल ने पहले अपने आईफोन्स के साथ इयरफोन्स देने बंद कर दिए थे और अब चार्जिंग अडॉप्टर भी बॉक्स में नहीं दे रही है। ऐपल ने साल 2030 तक कार्बन न्यूट्रल होने का लक्ष्य रखा है, यानी कि ये कदम पर्यावरण की भलाई के लिए उठाए जा रहे हैं। कंपनी का मानना है कि अपने आईफोन अपग्रेड कर रहे यूजर्स के पास पहले से ही चार्जर होता है, ऐसे में नए चार्जर देने से ई-कचरा बढ़ता जाएगा।
कमाई का नया तरीका?
ऐपल ने अपने आईफोन्स से उस साल 3.5mm हेडफोन जैक हटा दिया, जिस साल नए वायरलेस एयरपॉड्स (Apple Airpods) लॉन्च किए गए। हेडफोन जैक हटने के बाद ऐपल के हेडफोन कनेक्टर्स की भी खूब सेल हुई। इसी तरह 2020 में बॉक्स से चार्जर हटाने के साथ ऐपल नया मैगसेफ (MagSafe) चार्जर लेकर आया है। आरोप लगते रहे हैं कि ऐपल ऐसा अपनी कमाई बढ़ाने के लिए कर रही है, जिससे यूजर्स को मजबूरी में नए प्रोडक्ट खरीदने पड़ें।