
कर्नाटक: वेतन नहीं मिलने पर आईफोन बनाने वाली कंपनी के प्लांट में कर्मचारियों ने की तोड़फोड़
क्या है खबर?
कर्नाटक में आज आईफोन बनाने वाली ताईवान की एक कंपनी के प्लांट में कर्मचारियों ने जमकर तोड़फोड़ की और कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
कर्मचारी पिछले काफी समय से वेतन न मिलने और वेतन में कटौती होने से नाराज थे और इसी कारण उन्हें गुस्से में ये कदम उठाया।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डॉ सी अश्वथनारायण ने ट्वीट कर घटना की निंदा की है, वहीं पुलिस ने कुछ कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
मामला कर्नाटक के कोलार जिले में स्थित नरसापुर औद्योगिक क्षेत्र का है। यहां ताईवान की विस्ट्रॉन कॉर्पोरेशन का प्लांट है जिसमें वह एपल के आईफोन बनाने का काम करती है।
कोलार के पुलिस अधीक्षक कार्तिक रेड्डी के अनुसार, आज सुबह लगभग 6:30 बजे कर्मचारियों ने प्लांट में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया और मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी की।
कर्मचारियों ने ऑफिस पर पत्थर फेंके, खिड़कियों और दरवाजों के कांच तोड़े और कई कंप्यूटर और लैपटॉप को भी नुकसान पहुंचाया।
कार्रवाई
कर्मचारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
कर्मचारियों का काबू में करने के लिए प्लांट के मैनेजमेंट को पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा जिसने लाठीचार्ज कर सभी कर्मचारियों को मौके से खदेड़ दिया।
SP रेड्डी ने कहा, "कर्मचारी दो शिफ्ट में काम करते हैं। यहां लगभग 7,000-8,000 कर्मचारी हैं। हम उन्हें लाठीचार्ज की मदद से चितर-बितर करने में कामयाब रहे हैं। हम उपद्रवियों की पहचान कर रहे हैं।"
पुलिस ने मामले में कुछ कर्मचारियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है।
आरोप
कर्मचारियों का आरोप- चार महीने से नहीं मिला वेतन
एक ट्रेड यूनियन के नेता ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि कॉन्ट्रेक्ट पर काम कर रहे ज्यादातर कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिला था और वे वेतन से कई तरह की कटौतियों को लेकर चिंतित थे।
कर्मचारियों ने पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिलने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कंपनी बार-बार वेतन देने का आश्वासन देती रही, लेकिन उन्हें पैसे नहीं दिए गए और इस कारण उनका गुजारा मुश्किल हो गया है।
ट्वीट
उपमुख्यमंत्री ने कहा- किसी को कानून हाथ में लेने की जरूरत नहीं
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डॉ अश्वथनारायण ने ट्वीट कर घटना की कड़ी निंदी की है और किसी को भी कानून हाथ में न लेने की सलाह दी है।
उन्होंने कहा, 'स्थिति को तुरंत काबू में करने और दोषियों की पहचान करने के लिए कोलार के SP से बात की। उपद्रवी तत्वों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।'
उन्होंने सभी कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा करने और उनके वेतन का भुगतान सुनिश्चित करने की बात भी कही।
जानकारी
सर्विस और मैन्युफैक्चरिंग सेंटर के तौर पर काम करता है प्लांट
बता दें कि विस्ट्रॉन ने अपनी वेबसाइट पर बेंगलुरू से 50 किलोमीटर दूर स्थित अपने इस प्लांट को सर्विस सेंटर और मैन्युफैक्चरिंग सेंटर बताया हुआ है। यहां आईफोन 7 के अलावा लेनोवो और माइक्रोसोफ्ट के IT प्रोडक्ट्स का उत्पादन भी होता है।