इन आईफोन्स में लगे हैं मंगल, बुध गृह और चांद के टुकड़े; लाखों में कीमत
लग्जरी आईफोन बनाने वाली रूस की कंपनी कैवियार ने बेहद खास कस्टमाइज्ड आईफोन 12 मॉडल्स तैयार किए हैं। इन आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स मॉडल्स में मंगल और बुध गृह के अलावा चांद के टुकड़े लगाए गए हैं। कंपनी ने कस्टम आईफोन के बैक पैनल को अंतरिक्ष जैसा खास लुक दिया है। कैवियार अंतरिक्ष से जुड़े आईफोन 12 प्रो मॉडल्स को अपनी ओडिसे (Odyssey) सीरीज में लेकर आया है।
बैक पैनल डिजाइन है बेहद खास
आईफोन 12 प्रो मॉडल्स सामने से बिल्कुल स्टैंडर्ड डिवाइस की तरह हैं, लेकिन इनके बैक पैनल पर कस्टमाइजेशन का कमाल दिखता है। इनके साइड्स और बैक पर प्रीमियम मेटल का फिनिश दिया गया है। कस्टम डिवाइसेज के पीछे नीचे के हिस्से में एक बबल दिया गया है, जिसके अंदर मंगल, बुध और चांद का छोटा सा टुकड़ा रखा दिखता है। इन टुकड़ों को चांद, मंगल गृह और बुध गृह से पृथ्वी पर गिरे धूमकेतुओं से लिया गया है।
तीन तरह के केवल 19 कस्टम आईफोन
कैवियार कंपनी का कहना है कि पूरी दुनिया में ऐसे केवल 19 कस्टम आईफोन मॉडल्स तैयार किए गए हैं। कंपनी ने कस्टम आईफोन 12 प्रो मॉडल्स का नाम स्पेस ओडिसी मार्स, स्पेस ओडिसी मून और स्पेस ओडिसी मर्करी रखा है। तीनों वेरियंट्स में अपने नाम के हिसाब से चांद, मंगल या बुध का छोटा सा टुकड़ा दिया गया है। रियर पैनल पर स्पेस की थीम के अलावा ग्रे, रेड और ऑरेंज कलर दिया गया है, जिसपर कैवियार की ब्रैंडिंग है।
4.6 लाख रुपये से शुरू है कीमत
मंगल गृह वाले आईफोन 12 प्रो की कीमत 6,570 डॉलर (4.8 लाख रुपये) और 12 प्रो मैक्स की कीमत 7,800 डॉलर (5.7 लाख रुपये) है। चांद के टुकड़े वाले आईफोन 12 प्रो को 6,290 डॉलर (4.6 लाख रुपये) और 12 प्रो मैक्स को 7,520 डॉलर (5.5 लाख रुपये) में खरीदा जा सकता है। बुध गृह वाले आईफोन 12 प्रो को कंपनी 6,750 डॉलर (4.9 लाख रुपये) और 12 प्रो मैक्स को 7,980 डॉलर (5.8 लाख रुपये) में बेच रही है।
कैवियार तैयार करती है हर तरह के लग्जरी फोन
रशियन कंपनी कैवियार सिर्फ आईफोन ही नहीं बल्कि प्रीमियम एंड्रॉयड फोन मॉडल्स को भी खास लुक देती है। सोने, चांदी और प्लैटिनम जैसे महंगे मेटल्स से बनाए जाने वाले कस्टमाइज्ड फोन्स का एक अलग मार्केट है और अमीर लोग ऐसे फोन खरीदना पसंद करते हैं।