मुड़ने वाले आईफोन तैयार कर रही ऐपल, दे सकती है इन-डिस्प्ले टच ID
साल 2019 से ही फोल्डेबल स्मार्टफोन्स मार्केट में आ चुके हैं लेकिन प्रीमियम टेक कंपनी ऐपल ने ऐसे डिवाइस से जुड़े संकेत नहीं दिए हैं। अब पता चला है कि ऐपल ने फोल्डेबल स्क्रीन वाले फोन पर काम शुरू कर दिया है और मुड़ने वाले डिस्प्ले की प्रोटोटाइपिंग कर रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि फाइनल डिवाइस कई साल बाद लॉन्च होगा क्योंकि ऐपल अभी सिर्फ फोल्डेबल डिस्प्ले पर काम कर रही है।
लगभग ना दिखने वाली हिंज
ब्लूमबर्ग ने बताया है कि सामने आए प्रोटोटाइप सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप और मोटोरोला रेजर जैसे डिस्प्ले की ओर इशारा कर रहे हैं। ऐपल ऐसी फोल्डेबल स्क्रीन्स तैयार कर रही है, जो खुलने पर आईफोन 12 प्रो मैक्स जितने साइज की हो जाएंगी और इनमें लगभग ना दिखने वाला हिंज मिलेगा। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल अलग-अलग साइज वाले फोल्डेबल डिस्प्ले पर विचार कर रही है। कंपनी ने LG और सैमसंग से फोल्डेबल डिस्प्ले मंगवाए हैं।
बाकी कंपनियां रेस में आगे
ऐपल ने फोल्डेबल आईफोन की तैयारी से जुड़ा कोई संकेत अब तक नहीं दिया, हालांकि कंपनी नई कैटेगरी में कदम रखने से पहले पूरा वक्त लेगी। सैमसंग और मोटोरोला जैसी कंपनियां फोल्डेबल फोन्स की रेस में कहीं आगे हैं और अपने मुड़ने वाले स्मार्टफोन्स की कई जेनरेशंस लॉन्च कर चुकी हैं। फोल्डेबल डिवाइसेज की मजबूती कंपनियों के लिए चुनौती बनी हुई है इसलिए ऐपल की कोशिश पूरी टेस्टिंग के बाद फाइनल प्रोडक्ट लॉन्च करने की होगी।
मजबूती के टेस्ट में मुड़ने वाले आईफोन पास
बीते दिनों सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि ऐपल के दो फोल्डेबल आईफोन्स ने हाल ही में फॉक्सकॉन ड्यूरेबिलिटी टेस्ट पास किया है। यानी ऐपल जिन डिजाइन्स पर काम कर रही है, उनकी मजबूती को हरी झंडी मिल चुकी है।
मिल सकता है इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर
ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में 2021 में लॉन्च होने वाले ऐपल प्रोडक्ट्स से जुड़ी जानकारी भी दी है। 2021 के आईफोन 13 लाइनअप में कंपनी बड़े बदलाव के तौर पर इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है। 2019 में ब्लूमबर्ग ने कहा था कि ऐपल ऐसा फीचर 2020 में लाना चाहती है क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के बाद मास्क का इस्तेमाल जरूरी होने से फेस ID अनलॉक से जुड़ी दिक्कतें यूजर्स को आ रही हैं।
आईफोन्स से हट सकता है लाइटनिंग पोर्ट
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऐपल कुछ आईफोन मॉडल्स में वायरलेस चार्जिंग को बढ़ावा देते हुए लाइटनिंग पोर्ट हटाने पर बात कर चुकी है। वहीं, सैमसंग की ओर से गैलेक्सीटैग्स लॉन्च किए जाने के बाद 2021 में ऐपल लोकेशन ट्रैकिंग से जुड़े एयरटैग्स (AirTags) लॉन्च कर सकती है। आईपैड प्रो में कंपनी मिनी LED डिस्प्ले दे सकती है। साथ ही पहले से पतला एंट्री-लेवल आईपैड भी 2021 में लॉन्च हो सकता है।