मुड़ने वाले डिस्प्ले पर भारी पड़ी ठंड, खराब हो रहे सैमसंग के फोल्डेबल फोन
मार्केट में अब तक जितने भी फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं, उन सभी में मजबूती से जुड़ी खामियां देखने को मिली हैं। अब सामने आया है कि सैमसंग के गैलेक्सी Z फ्लिप और गैलेक्सी फोल्ड फोल्डेबल फोन्स की स्क्रीन ज्यादा ठंड नहीं झेल पा रही हैं। कुछ कोरियन वेबसाइट्स पर यूजर्स की ओर से शेयर की गईं तस्वीरों में दिख रहा है कि बहुत कम तापमान होने पर फोल्डेबल फोन्स का डिस्प्ले पूरी तरह खराब हो जाता है।
काला हो रहा है डिस्प्ले
सोशल मीडिया साइट्स और रेडिट पर यूजर्स पिछले करीब एक महीने से इस बारे में लिख रहे हैं। तस्वीरों में दिख रहा है कि डिस्प्ले पर काली लाइनें आई हैं और स्क्रीन का बड़ा हिस्सा काला हो गया है। हालांकि, इस बात की पुष्टि सिर्फ तस्वीरें देखकर नहीं की जा सकती कि फोल्डेबल डिस्प्ले को पहुंचे नुकसान की वजह केवल ठंड है। फोन के डिस्प्ले पर किसी भी तरह के क्रैक नजर नहीं आ रहे हैं।
यह हो सकती है वजह
सैमसंग के गैलेक्सी फोल्ड फोने के अलावा गैलेक्सी Z फ्लिप में भी बहुत ज्यादा ठंड की वजह से स्क्रीन को नुकसान पहुंचने की बात सामने आई थी। मुड़ने वाली स्क्रीन की अलग-अलग लेयर तापमान में होने वाले बदलाव से प्रभावित हो सकती हैं। मोटोरोला ने अपना मुड़ने वाला फोन मोटो रेजर लॉन्च करने के बाद पिछले साल कहा था ये डिवाइस -4 डिग्री फॉरेनहाइट तापमान से नीचे नहीं रखने चाहिए।
नए फोल्डेबल फोन ला रही है सैमसंग
सैमसंग अपने फोल्डेबल फोन्स की दो जेनरेशंस लॉन्च कर चुकी है और 2021 में नेक्स्ट जेनरेशन गैलेक्सी Z फोल्ड 3 लॉन्च करेगी। इसे सैमसंग के S-पेन का सपोर्ट भी मिल सकता है। कुछ महीने बाद कंपनी गैलेक्सी Z फोल्ड 2 का सक्सेसर भी ला सकती है और इससे जुड़ी रिपोर्ट्स सामने आई हैं। संभव है कि सैमसंग नए फोल्डेबल फोन्स के डिस्प्ले में पिछले मॉडल्स के मुकाबले अपग्रेड लेकर आए।
मजबूत फोल्डेबल डिस्प्ले की चुनौती
सैमसंग के चुनिंदा फोल्डेबल फोन्स के साथ ठंड से खराब होने की बात सामने आई है। यह दिक्कत बाकी यूजर्स के साथ आई तो कंपनी की चुनौती बढ़ सकती है। सैमसंग के अलावा LG जैसे कंपनियां भी मजबूत फोल्डेबल डिस्प्ले बनाने में लगी हैं।