Page Loader
CES 2021 में देखने को मिले ये बेहतरीन टेक प्रोडक्ट्स

CES 2021 में देखने को मिले ये बेहतरीन टेक प्रोडक्ट्स

Jan 17, 2021
07:30 am

क्या है खबर?

साल 2021 की शुरुआत में सबसे बड़ा टेक इवेंट कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2021 देखने को मिला। 11 जनवरी से लेकर 14 जनवरी तक चले इस वर्चुअल इवेंट में स्मार्ट मास्क से लेकर ट्रांसपैरेंट टीवी और रोलेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स तक पेश किए गए। कोरोना वायरस महामारी के चलते 2021 में यह इवेंट पूरी तरह ऑनलाइन हुआ और कंपनियों ने वर्चुअल प्रेजेंटेशन दिए। हमने CES 2021 में पेश किए गए कुछ टॉप टेक डिवाइस चुने हैं।

स्मार्टफोन

LG रोलेबल फोन

टेक ब्रैंड LG अपने एक्सप्लोरर प्रोजेक्ट के स्मार्टफोन्स में बड़े इनोवेशन कर रही है और CES 2021 की प्रेजेंटेशन में कंपनी ने रोलेबल डिस्प्ले वाला फोन दिखाया। LG रोलेबल को लैंडस्केप मोड में पकड़ने पर डिस्प्ले का आकार बढ़ जाएगा और फोन किसी टैबलेट की शक्ल में दिखने लगेगा। इस डिवाइस का डिस्प्ले एक सिरे पर रोल हो जाता है और आकार बदल लेता है। TCL की ओर से भी रोलेबल डिस्प्ले वाला फोन इवेंट में शोकेस किया गया।

मास्क

रेजर प्रोजेक्ट हेजल

ताइवान की टेक कंपनी रेजर ने प्रोजेक्ट हेजल नाम से स्मार्ट मास्क का कॉन्सेप्ट पेश किया है। इस मास्क में RGB LED लाइट्स से लेकर माइक्रोफोन, स्पीकर्स और बैटरी से चलने वाले वेंटिलेशन फिल्टर्स तक मिलेंगे। यह मास्क पारदर्शी प्लास्टिक से बना होगा, जिससे इसे पहनने वाले का चेहरा साफ दिखता रहे। कंपनी मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी और UV लाइट्स सैनिटाइजेशन केस जैसे फीचर्स के साथ यह मास्क लाने की तैयारी में है।

डिस्प्ले

LG स्मार्ट बेड डिस्प्ले

CES 2021 में LG ने स्मार्ट बेड पेश किया, जिसके एक सिर से पारदर्शी डिस्प्ले बाहर निकल आता है। डिस्प्ले के फ्रेम में सिनेमैटिक साउंड OLED (CSO) दी गई है, जिससे यूजर्स को ऑडियो आउटपुट मिल सके। यह डिस्प्ले करीब 40 प्रतिशत तक पारदर्शी है, जबकि अब तक पेश किए गए LED डिस्प्ले केवल 10 प्रतिशत तक पारदर्शी थे। कंपनी इसका इस्तेमाल स्मार्ट होम्स से लेकर मॉल्स और सबवे ट्रेन्स तक में करने की बात कह रही है।

टीवी

सोनी A90J OLED टीवी

इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी ने अपनी मास्टर सीरीज का A90J OLED टीवी शोकेस किया और इसका सबसे खास फीचर कॉग्निटिव प्रोसेसर XR है। सोनी का दावा है कि यह प्रोसेसर इंसानी दिमाग जैसी कॉग्निटिव इंटेलिजेंस के साथ यूजर्स को बेस्ट आउटपुट देता है। कॉग्निटिव प्रोसेसर XR टीवी पर दिख रहे वीडियो के हिसाब से 3D सराउंड साउंड आउटपुट देता है और डिस्प्ले पर दिख रहे वीडियो का 'फोकल पॉइंट' रियल टाइम में समझ सकता है।

डोरबेल

टचलेस वीडियो डोरबेल

कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से बचाने के लिए www.alarm.com की ओर से टचलेस वीडियो डोरबेल इवेंट में पेश की गई। इस डोरबेल के सामने किसी के आने पर बेल बजने लगेगी और यूजर के मोबाइल पर नोटिफिकेशन जाएगा। इसमें फुल HD रेजॉल्यूशन कैमरा, HDR और इंफ्रारेड नाइट विजन दिया गया है और 150 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मिलता है। यूजर लाइव HD वीडियो और टू-वे ऑडियो के साथ बाहर खड़े व्यक्ति से बात कर सकता है।

गेमिंग

LG बेंडेबल सिनेमैटिक साउंड OLED

ढेरों इनोवेशंस के साथ आई LG डिस्प्ले ने अपना मुड़ने वाला सिनेमैटिक साउंड OLED (CSO) डिस्प्ले CES 2021 में पेश किया। दुनिया के पहले 48-इंच बेंडेबल CSO डिस्प्ले को यूजर्स अपनी जरूरत के हिसा से मोड़कर रख पाएंगे और खासकर गेमिंग करने वालों को इससे बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें कोई स्पीकर्स नहीं दिए गए हैं और OLED (CSO) टेक्नोलॉजी के साथ डिस्प्ले वाइब्रेट होता है, जिससे यूजर्स को ऑडियो सुनाई देता है।

लैपटॉप

आसुस स्ट्रिक्स स्कार 15

टेक कंपनी आसुस दुनिया के सबसे तेज डिस्प्ले वाला गेमिंग लैपटॉप आसुस स्ट्रिक्स स्कार 15 लेकर आई है। इसके फुल HD डिस्प्ले में 360Hz तक का रिफ्रेश रेट मिलता है और इसका रिस्पॉन्स टाइम 3 मिलीसेंकेंड है। लैपटॉप में AMD का पावरफुल गेमिंग प्रोसेसर, 1TB तक की सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) और एन्वीडिया के ग्राफिक्स मिलेंगे। एथलेटिक डिजाइन के साथ इसपर ढेर सारी RGB LED लाइट्स दी गई हैं, जो शानदार एक्सपीरियंस देती हैं।