फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रही ऐपल, लॉन्चिंग को लेकर मिली यह जानकारी
क्या है खबर?
सैमसंग पहले ही बाजार में अपना दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन उतार चुकी है।
मोटोरोला भी अपना अगला फोल्डेबल स्मार्टफोन उतारने की योजना बना रही है। इसके साथ ही हुवाई भी नए फोल्डेबल फोन पर काम कर रही है।
ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि क्या ऐपल ऐसा नहीं कर रही? तो इसका जवाब है कि कंपनी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
हालांकि, यह अभी तक बहुत शुरुआती चरण में है।
फोल्डेबल आईफोन
प्रोटोटाइप स्टेज में है ऐपल का नया डिवाइस
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, ऐपल एक फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रही है और यह डिवाइस अभी प्रोटोटाइप स्टेज में है।
बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसके लिए सैमसंग से सैंपल ऑर्डर किए हैं। इसके अलावा संभावित फोल्डेबल आईफोन को लेकर और जानकारी सामने नहीं आई है।
पिछले कुछ सालों से सैमसंग आईफोन के लिए OLED डिस्प्ले सप्लाई कर रही है, इसलिए भी ऐपल का दक्षिण कोरियाई कंपनी को दिया ऑर्डर चौंकाने वाला नहीं है।
कयास
सिंगल डिस्प्ले मोबाइल की तरह दिखेगा फोल्डेबल आईफोन
कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि सैमसंग इस मार्केट में अपना शेयर बढ़ाने के लिए प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने पर काम कर रही है। उसका लक्ष्य हर साल ऐसी एक करोड़ यूनिट तैयार करना है।
बताया जा रहा है कि फोल्डेबल आईफोन को इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि यह सिंगल डिस्प्ले वाले मोबाइल की तरह दिखेगा।
इसमें ऊपर से देखने से ऐसा नहीं लगेगा कि इसमें दो अलग-अलग डिस्प्ले पैनल दिए गए हैं।
लॉन्चिंग
फिलहाल आईफोन 12 सीरीज की लॉन्चिंग की तैयारी में लगी ऐपल
ऐसी अपुष्ट खबरें हैं कि ऐपल अपने फोल्डेबल आईफोन को अगले साल बाजार में उतार सकती है। अब यह अगले साल ही पता चलेगा कि ये खबरें सच साबित होंगी या महज कयास बनकर रह जाएंगी।
फिलहाल कंपनी आईफोन 12 सीरीज की लॉन्चिंग की तैयारी में लगी है। इस सीरीज में कंपनी अपना पहला 5G मॉडल लॉन्च करेगी।
कंपनी इस साल अलग-अलग स्क्रीन साइज और फीचर्स वाले चार आईफोन मॉडल्स बाजार में उतार सकती है।
वर्चुअल इवेंट
15 सितंबर को होगा ऐपल का 'टाइम्स फ्लाईज' इवेंट
ऐपल 15 सितंबर को 'टाइम्स फ्लाईज' इवेंट आयोजित करने जा रही है।
कुछ लोग मान रहे हैं कि इस वर्चुअल इवेंट में आईफोन 12 सीरीज को पेश किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा। इसके लिए अगले महीने तक का इंतजार करना होगा।
इस इवेंट में कंपनी नए ऐपल वॉच और आईपैड आदि का ऐलान कर सकती है। यह इवेंट पहले से रिकॉर्डेड होगा और इसे कंपनी के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा।