Page Loader
PUBG और 'फ्री फायर' को पीछे छोड़ 2020 में सबसे ज्यादा डाउनलोड हुआ यह गेम

PUBG और 'फ्री फायर' को पीछे छोड़ 2020 में सबसे ज्यादा डाउनलोड हुआ यह गेम

Jan 09, 2021
06:28 pm

क्या है खबर?

साल 2020 में दुनियाभर के यूजर्स ने अपना ढेर सारा वक्त घर पर रहकर स्मार्टफोन्स गेम्स खेलते हुए बिताया। पिछले साल PUBG मोबाइल और कॉल ऑफ ड्यूटी: मोबाइल जैसे गेम्स खूब खेले गए, लेकिन 'अमंग अस (Among Us ) ' सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया गेम बना। इनरस्लॉथ का 'अमंग अस' गेम साल 2020 में तेजी से डाउनलोड किया गया और नया ट्रेंड बनकर सामने आया। पिछले साल डाउनलोड किए गए ऐप्स के बारे में ऐपटोपिया ने डाटा शेयर किया है।

रिकॉर्ड

इतनी बार डाउनलोड किया गया 'अमंग अस' गेम

ऐपटोपिया ने जो डाटा शेयर किया है, उसके हिसाब से साल 2020 में दुनियाभर के यूजर्स ने कुल 26.4 करोड़ बार 'अमंग अस' गेम इंस्टॉल किया है। इस गेम को सबसे ज्यादा अमेरिका में 4.1 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है। ऐपटोपिया ने अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाटा जुटाया है। नवंबर, 2021 में ही 'अमंग अस' ने 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का आंकड़ा पार कर नया रिकॉर्ड बनाया था।

बेस्ट गेम

'अमंग अस' को मिला बेस्ट गेम का खिताब

'अमंग अस' को 'द गेम अवॉर्ड्स 2020' की ओर से साल 2020 में बेस्ट मल्टीप्लेयर एंड मोबाइल गेम का खिताब भी दिया गया है। सेंसर टावर की मानें तो इस गेम को नवंबर, 2020 महीने में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया। सुपरडाटा के मुताबिक, नवंबर, 2020 महीने में ही इस गेम ने किसी दूसरे गेम के मुकाबले सबसे ज्यादा ऐक्टिव मंथली प्लेयर्स का रिकॉर्ड भी बनाया। यह गेम कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान ट्रेंड में आया था।

जानकारी

क्या है 'अमंग अस' गेम?

'अमंग अस' गेम में एकसाथ कई प्लेयर्स एक स्पेसशिप के कैरेक्टर बनकर खेलते हैं। इनमें से एक घुसपैठिया होता है और छुपकर दूसरों को मारता है। वहीं, बाकियों को टास्क पूरे करने के अलावा घुसपैठिए का पता लगाना होता है।

अच्छी खबर

गेम में आने वाला है नया मैप

'अमंग अस' गेम के डिवेलपर्स इसमें नए फीचर्स और मैप्स देने का काम भी कर रहे हैं। 2021 में गेम में 'द एयरशिप' नाम का मैप शामिल किया जाएगा और नए टास्क, लैडर्स, एलिवेटर्स और एनिमेशंस भी इसमें शामिल किए जाएंगे। एयरशिप मैप में इमरजेंसी मीटिंग के बाद प्लेयर्स अलग-अलग लोकेशन से टास्क शुरू कर पाएंगे। साथ ही 2021 में 'अमंग अस' गेम खेलने का विकल्प Xबॉक्स गेमिंग कंसोल यूजर्स को भी मिलने वाला है।

लिस्ट

PUBG और 'फ्री फायर' भी टॉप लिस्ट में

2020 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए गेम्स की लिस्ट में बेशक 'अमंग अस' रहा, लेकिन दूसरी पोजीशन पर 22.7 करोड़ डाउनलोड्स के साथ सबसे सर्फर ने जगह बनाई। टॉप लिस्ट में तीसरी पोजीशन पर 21.8 करोड़ डाउनलोड्स के साथ 'फ्री फायर' और चौथी पोजीशन पर 17.5 करोड़ डाउनलोड्स के साथ PUBG बैटल रॉयल गेम रहा। पांचवीं पोजीशन पर 17.1 करोड़ बार डाउनलोड किए गए गार्डनस्केप्स गेम ने जगह बनाई।