रेडमी नोट 9T 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिये कीमत और खूबियां
काफी लंब समय से इंतजार कर रहे ग्राहकों का इंतजार अब खत्म हो गया है। रेडमी ने अपने नए 5G स्मार्टफोन नोट 9T को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। यह रेडमी नोट 9 सीरीज का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें 5G सपोर्ट दिया गया है। रेडमी नोट 9T 5G बेहद शानदार लुक और फीचर्स से लैस है। यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले इसके फीचर्स के बारे में जान लें।
दी गई 6.53 इंच की डिस्प्ले
रेडमी के इस स्मार्टफोन को मेटालिक बॉडी के साथ कई कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह गोरिल्ला ग्लास डिस्प्ले प्रोटेक्शन से लैस है। बता दें कि इसमें 19.5:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2340 पिक्सल वाली 6.53 इंच की फुल HD प्लस IPS LCD डिस्प्ले दी गई है।
स्मार्टफोन में दिया गया दमदार प्रोसेसर
इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डीमेंसिटी 800U 5G ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन नीयर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) सपोर्ट से लैस है। रेडमी नोट 9T 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है। इसमें 4GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 64GB और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस नए स्मार्टफोन में 18W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
कैसा है कैमरा सेटअप?
इस नए स्मार्टफोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर के साथ LED फ्लैश लगा हुआ है। इस स्मार्टफोन में 13MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो इसका रियर कैमरा 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, जबकि इसका साइड माउंटेड कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
कनेक्टिविटी के लिए मिल रहे कई ऑप्शन्स
रेडमी नोट 9T 5G स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, गायरो, प्रॉक्सिमिटी और कंपास सेंसर दिए गए हैं। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में ड्यूल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11 और टाइप C लगा हुआ है। इसके अलावा रेडमी नोट 9T 5G स्मार्टफोन में USB टाइप C 2.0, 3.5mm का ऑडियो जैक और GPS के साथ अन्य कई फीचर्स दिए गए हैं।
क्या है कीमत?
इस स्मार्टफोन के 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 17,870 रुपये में और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 24,300 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह 11 जनवरी से बिक्री के लिए अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।