
जनवरी में इन फोन्स को मिलेगा कलरOS 11 अपडेट, देखें लिस्ट
क्या है खबर?
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड कलरOS 11 का अपडेट अपने यूजर्स को दे रही है।
कंपनी अपने कस्टम यूजर इंटरफेस (UI) को पिछले काफी वक्त बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट कर रही थी और अब इसका स्टेबल अपडेट यूजर्स को दिया जा रहा है।
जनवरी, 2021 में किन ओप्पो स्मार्टफोन्स को कलरOS 11 का स्टेबल अपडेट मिल जाएगा, इसकी जानकारी कंपनी ने ट्वीट कर दी है। आइए देखते हैं, फोन्स की पूरी लिस्ट।
ट्वीट
बताए जनवरी, 2021 रोलआउट प्लान्स
कलरOS ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया है कि जनवरी, 2021 में किन फोन्स को लेटेस्ट UI का अपडेट मिल जाएगा।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर किए गए ट्वीट में लिखा है, "जनवरी, 2021 का रोल-आउट प्लान आ गया है! नए और पुराने मॉडल्स की लिस्ट नीचे देखें औक देखें कि आप कब एंड्रॉयड 11 पर आधारित कलरOS 11 बीटा और आधिकारिक वर्जन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।"
लिस्ट
इन स्मार्टफोन्स को मिल रहा है अपडेट
जनवरी महीने में जिन ओप्पो स्मार्टफोन मॉडल्स को कलरOS 11 का अपडेट मिल रहा है, उनमें ओप्पो फाइंड X2, ओप्पो फाइंड X2 प्रो, ओप्पो फाइंड X2 प्रो ऑटोमोबिली लैम्बॉर्गिनी एडिशन और ओप्पो F17 प्रो शामिल है।
इसके अलावा ओप्पो रेनो 4F, ओप्पो रेनो 4 4G, ओप्पो रेनो 4 लाइट, ओप्पो रेनो 3 प्रो 4G, ओप्पो रेनो 3 4G, ओप्पो A93, ओप्पो रेनो 4 प्रो 5G, ओप्पो रेनो 4 प्रो 4G और ओप्पो A72 को भी अपडेट मिल रहा है।
बदलाव
नए इंटरफेस से हटाए ब्लॉटवेयर
नया कलरOS 11 अपडेट देने से पहले ओप्पो ने कलरOS कम्युनिटी में यूजर्स से सुझाव और प्रतिक्रिया ली थी, जिसके आधार पर नए UI में बदलाव किए गए हैं।
कंपनी ने यूजर्स को लाइट और फास्ट कलरOS देने का वादा किया था।
पहले कलरOS में ढेरों ब्लॉटवेयर या प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मिलते थे, जिन्हें यूजर्स से मिली प्रतिक्रिया के बाद हटा दिया गया है और UI में भी बड़ा बदलाव किया गया है।
फीचर्स
कलरOS 11 में मिले ढेरों नए फीचर्स
कलरOS 11 कस्टम UI में ढेरों कस्टमाइजेशन फीचर्स मिलते हैं और यूजर्स आइकन्स के आकार के अलावा डिजाइन में बदलाव कर सकते हैं।
कंपनी नए UI में बेहतर डार्क मोड लेकर आई है, जिसमें यूजर्स डार्कनेस का लेवल अपनी जरूरत के हिसाब से बदल पाएंगे।
ओप्पो कलरOS 11 में यूजर्स को अपने मूड के हिसाब से खुद रिंगटोन तैयार करने का फीचर दिया गया है।
नए UI में कस्टम ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ ढेरों ऑप्टिमाइजेशंस किए गए हैं।