किस वीवो फोन को कब मिलेगा फनटचOS 11 अपडेट? देखें लिस्ट
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो का नए अपडेट्स देने के मामले में रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। हालांकि, कंपनी पिछले कुछ साल से इस नैरेटिव को बदलने की कोशिश कर रही है और अपने फोन्स को वक्त पर अपडेट देती है। शाओमी और ओप्पो जैसी कंपनियों के ढेरों स्मार्टफोन्स को पहले ही एंड्रॉयड 11 बेस्ड कस्टम UI का अपडेट मिल गया है, वीवो के साथ ऐसा नहीं है। वीवो ने अब फनटच OS रोलआउट का शेड्यूल शेयर किया है।
कंपनी लेकर आई है ओरिजनOS
आपको याद दिला दें, पिछले साल नवंबर महीने में वीवो ने घोषणा की थी कि ओरिजनOS उसका नया ऑपरेटिंग सिस्टम होगा और कंपनी ने इसके फीचर्स भी बताए थे। वीवो अपनी होम कंट्री चीन में ओरिजनOS का ओपन बीटा प्रोग्राम चला रही है और इसकी टेस्टिंग कर रही है। हालांकि, भारत में ओरिजनOS के बजाय यूजर्स को अभी एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड फनटचOS 11 का अपडेट दिया जा रहा है।
कब मिलेगा फनटचOS 11 अपडेट?
भारत में वीवो X50 प्रो को लेटेस्ट अपडेट मिल रहा है और जनवरी के आखिर तक वीवो X50 और वीवो V19 को भी फनटचOS 11 अपडेट मिल जाएगा। मार्च में वीवो V17 प्रो, वीवो V17, वीवो V15 प्रो, वीवो V15 प्रो और वीवो S1 को अपडेट मिलेगा। अप्रैल महीने में वीवो S1 प्रो, वीवो Z1 प्रो और वीवो Z1x को और जून में वीवो V15 को नया फनटचOS 11 अपडेट दिया जाएगा।
बीटा अपडेट्स का है शेड्यूल
वीवो की ओर से शेयर की गई लिस्ट में बहुत कम स्मार्टफोन्स शामिल हैं। इन डिवाइसेज के अलावा वीवो V20 प्रो 5G को भी पहले ही अपडेट मिल चुका है और वीवो V20 को कंपनी एंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटचOS के साथ लेकर आई है। बता दें, अभी जिन डिवाइसेज की लिस्ट शेयर की गई है, उन्हें पहले फनटचOS 11 का बीटा अपडेट दिया जाएगा। शुरुआती टेस्टिंग के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
हाई-एंड फोन्स के लिए ओरिजनOS?
वीवो ओरिजनOS केवल हाई-एंड स्मार्टफोन्स के लिए लेकर आई है और यह फनटचOS 11 में बेहतर UI एलिमेंट्स के साथ तैयार किया गया है। संभव है कि कंपनी के मिडरेंज और बजट फोन्स में फनटचOS ही मिलता रहे।
फनटचOS 11 में मिले ये फीचर्स
फनटचOS 11 में S-कैप्चर फीचर दिया गया है, जिसके अलग-अलग आकार में स्क्रीनशॉट्स लिए जा सकेंगे। बेहतर ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के अलावा इसमें AI एडिटर और फोन मैनेजिंग टूल i-मैनेजर दिया गया है। अल्ट्रा गेम मोड के साथ बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस भी यूजर्स को मिलेगा। ओरिजनOS में भी ऐसे ही फीचर क्लीन और नए इंटरफेस के साथ दिए गए हैं और फनटचOS 11 से फीचर्स के मामले में ओरिजनOS ज्यादा अलग नहीं है।