जबरदस्त फीचर्स के साथ भारत में जल्द लॉन्च होगा Mi 11 लाइट
नए साल की शुरुआत के साथ शाओमी ने अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की शुरुआत कर दी है। हाल ही में कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन रेडमी 9T और नोट 9T लॉन्च किए हैं। अब जल्द ही भारत में शाओमी Mi 11 लाइट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। इस वेबसाइट के अनुसार इसका मॉडल नंबर M2101K9AI हो सकता है। आइये, इसके फीचर्स आदि जानें।
दो कलर ऑप्शन्स में होगा लॉन्च
शाओमी का यह स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन्स में लॉन्च हो सकता है। इसके साथ ही इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी के Mi 11 लाइट में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2400 पिक्सल वाली 6.67 इंच की फुल HD प्लस IPS LCD डिस्प्ले दी जाएगी। यह स्मार्टफोन Mi 11 का लोअर वेरिएंट होगा।
स्मार्टफोन में दिया जाएगा दमदार प्रोसेसर
शाओमी अपने इस नए स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 732G ओक्टा कोर प्रोसेसर दे सकती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलेगा। इसके साथ ही इसमें 6GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 64GB और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। शाओमी Mi 11 लाइट में फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की लीथियम आयन बैटरी दी जा सकती है, जो लंबे समय तक चलने में सक्षम होगी।
कैसा है कैमरा सेटअप?
Mi 11 लाइट में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5MP का मैक्रो सेंसर के साथ LED फ्लैश दिया जा सकता है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का सेंसर दिया जाएगा। Mi 11 लाइट का रियर कैमरा 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा। वहीं, इसका साइड माउंटेड कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड कर पाएगा।
कनेक्टिविटी के लिए मिलेंगे कई ऑप्शन्स
Mi 11 लाइट स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, गायरो, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर लगे हुए होंगे। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए शाओमी Mi 11 लाइट स्मार्टफोन में ड्यूल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 और वाइ-फाई 802.11 दे सकती है। इसके साथ ही इसट स्मार्टफोन में USB टाइप C 2.0, 3.5mm का ऑडियो जैक और GPS के साथ BDS आदि फीचर्स उपलब्ध होंगे।
क्या होगी कीमत?
लॉन्चिंग डेट की तरह कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, इसे वियतनाम में 23,000-25,000 रुपये के बीच में उतारा गया है, इसलिए इसकी कीमत भारत में इसके आस-पास ही होगी।