अमेरिका के टेक्सास में गिरा 453 किलो का उल्कापिंड, नासा कर रही जांच
अमेरिका के टेक्सास में 15 फरवरी को आसमान में एक विशाल आग का गोला देखा गया, इसको देखकर स्थानीय नागरिक काफी डर गए। कई निवासियों ने तेज प्रकाश के साथ विस्फोट की आवाज सुनने की सूचना दी और अपने घरों को हिलते हुए अनुभव किया। शुरुआती जांच के बाद नासा का मानना है कि जिस आग के गोले में विस्फोट हुआ वह एक उल्कापिंड था। फिलहाल जांच जारी है और निवासियों को मलबे को छूने से मना किया गया है।
शुरुआती रिपोर्ट में क्या कहा गया?
नासा द्वारा जारी की गई शुरुआती जांच रिपोर्ट के मुताबिक, 15 फरवरी को आकाश में जो आग का गोल देखा गया वह लगभग दो फीट व्यास का एक उल्कापिंड था जिसका वजन लगभग 1,000 पाउंड (453.50 किलोग्राम) था। फिलहाल इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है कि इस उल्कापिंड ने जमीन पर प्रभाव डाला है या इस के छोटे-छोटे टुकड़े पृथ्वी की सतह पर पहुंचे हैं। वैज्ञानिक फिलहाल उस सटीक स्थान का पता लगा रहे हैं जहां मलबा गिरा था।