महाराष्ट्र के इस गांव में चुनाव नतीजों से नाराजगी, बैलेट पेपर से मतदान करा रहे ग्रामीण
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन की जीत पर विपक्षी पार्टियों के बाद अब लोगों ने भी आवाज उठानी शुरू कर दी है। सोलापुर जिले में मालशिरस विधानसभा सीट के मारकडवाड़ी गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से शिकायत कर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की गणना पर संदेह जताया है। ग्रामीणों ने बैलेट पेपर से दोबारा मतदान कराने की मांग की है, जिसे प्रशासन ने ठुकरा दिया। इस पर ग्रामीण खुद मतदान करा रहे हैं।
क्या है विवाद?
मालशिरस विधानसभा सीट (अनुसूचित जाति) पर हुए चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के उत्तमराव शिवदास जांकर ने भाजपा के रामविठ्ठल सतपुते को 13,147 वोट से हराया है। मारकडवाड़ी गांव इसी सीट के अंतर्गत आता है, जहां कुल 1,900 वोट हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, गांव में जांकर को 843 और सतपुते को 1,003 वोट मिले थे। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सतपुते के 100-150 से ज्यादा वोट नहीं थे।
क्या है दावा?
महाविकास आघाडी (MVA) के समर्थकों वाले गांव के लोगों का कहना है कि यहां जातीय समीकरण सतपुते के नहीं, बल्कि जांकर के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि जांकर डांगर समुदाय से आते हैं और गांव भी डांगर बहुल है। ऐसे में भाजपा के सतपुते को जांकर से ज्यादा वोट मिलना बेईमानी है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने प्रशासन से मिलकर गांव में दोबारा बैलेट पेपर से मतदान कराने की मांग की है, लेकिन उसे ठुकरा दिया गया।
ग्रामीण करा रहे खुद से मतदान
प्रशासन के मना करने पर ग्रामीणों ने खुद से बैलेट पेपर छपवाएं और 3 दिसंबर को यहां मतदान करा रहे हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने यहां 2 से 5 दिसंबर तक निषेधाज्ञा लागू कर दी है। ग्रामीणों ने बैलेट पेपर से मतदान कराने के लिए गांव भर में बैनर औऱ पोस्टर लगा दिए हैं। ग्रामीणों ने मतदान में भाग लेने की अपील की है। वहीं, विधायक जांकर का कहना है कि उन्होंने भी शिकायत को गंभीरता से लिया है।
क्या आया है महाराष्ट्र का चुनाव परिणाम?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में MVA को करारा झटका लगा। उसने 288 सीटों में 46 सीटें हासिल कीं, जिसमें कांग्रेस ने 16, NCP (शरद पवार) ने 10 और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने 20 सीटें जीती हैं। महायुति ने कुल 230 सीटें जीती हैं जिसमें भाजपा ने 132, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 57 और अजित पवार की NCP ने 41 सीटें जीती हैं। कांग्रेस समेत MVA चुनाव परिणाम पर सवाल उठा रही है। अभी मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं हुआ है।