
उमर अब्दुल्ला बनेंगे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री, जीत के बाद फारूक अब्दुल्ला ने किया खुलासा
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम करीब-करीब साफ हो चुके हैं। चुनाव में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) और कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है।
JKNC के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने इस मौके पर प्रेस से बात करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में अभी काफी काम करना है और यहां पुलिस का राज खत्म करना है।
उन्होंने मुख्यमंत्री के दावेदार के सवाल पर कहा कि वह समझते हैं कि उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले फारुक अब्दुल्ला
श्रीनगर: JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "यह(राज्य का दर्जा बहाल करना) बहुत जरूरी है और मुझे उम्मीद है कि INDIA गठबंधन हमारे साथ इसके लिए बराबर की जंग लड़ेगा कि जल्द से जल्द यहां राज्य का दर्जा बहाल हो... मैं समझता हूं उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बनेंगे।"#JammuKashmirElections pic.twitter.com/2guGZiI4X9
— Anchor Manish Kumar (देश न्यूज)🇮🇳 (@manishA20058305) October 8, 2024
चुनाव नतीजे
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-JKNC गठबंधन को बहुमत
जम्मू-कश्मीर के शुरूआती रूझानों में आगे चलने के बाद INDIA गठबंधन में शामिल JKNC और कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है।
केंद्र शासित प्रदेश की 90 सीटों में से JKNC ने 41 सीट और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा 29 सीटों पर आगे है, जबकि PDP 4 सीटों पर आगे है।
जम्मू-कश्मीर में बहुमत के लिए 46 सीटें जरूरी है और यह आंकाड़ा INDIA गठबंधन ने पार कर लिया है।