Page Loader
उमर अब्दुल्ला बनेंगे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री, जीत के बाद फारूक अब्दुल्ला ने किया खुलासा
जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला बनेंगे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री, जीत के बाद फारूक अब्दुल्ला ने किया खुलासा

लेखन गजेंद्र
Oct 08, 2024
02:29 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम करीब-करीब साफ हो चुके हैं। चुनाव में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) और कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। JKNC के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने इस मौके पर प्रेस से बात करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में अभी काफी काम करना है और यहां पुलिस का राज खत्म करना है। उन्होंने मुख्यमंत्री के दावेदार के सवाल पर कहा कि वह समझते हैं कि उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, क्या बोले फारुक अब्दुल्ला

चुनाव नतीजे

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-JKNC गठबंधन को बहुमत 

जम्मू-कश्मीर के शुरूआती रूझानों में आगे चलने के बाद INDIA गठबंधन में शामिल JKNC और कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। केंद्र शासित प्रदेश की 90 सीटों में से JKNC ने 41 सीट और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा 29 सीटों पर आगे है, जबकि PDP 4 सीटों पर आगे है। जम्मू-कश्मीर में बहुमत के लिए 46 सीटें जरूरी है और यह आंकाड़ा INDIA गठबंधन ने पार कर लिया है।