
हरियाणा चुनाव परिणाम 2024: जुलाना में जीत के बाद विनेश फोगाट बोलीं- संघर्ष की जीत हुई
क्या है खबर?
हरियाणा के विधानसभा चुनाव परिणाम आना शुरू हो गए हैं। जुलाना विधानसभा सीट से कुश्ती पहलवान कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा के योगेश बैरागी को हराया है।
चुनाव परिणाम के बाद फोगाट ने मीडिया से कहा, "यह हर उस लड़की और महिला की लड़ाई है, जो संघर्ष के रास्ते में है। आज संघर्ष और सच्चाई की जीत हुई है, जो मुझे प्रेम मिला है, मैं चाहती हूं कि उसे बनाकर रखूं।"
बयान
राजनीति को जारी रखेंगे- फोगाट
फोगाट ने आगे कहा, "अब राजनीति में आई हूं तो अब उसे जारी रखेंगे। लोगों ने प्रेम दिया है तो उनके लिए जमीन में उतरकर काम भी करना होगा। ऐसा नहीं है कि दोनों चीज कर सकते हैं। हर एक वोटर खुश होना चाहिए, जिन्होंने मुझे वोट किया है।"
उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस की स्थिति पर कहा कि अभी पूरा परिणाम नहीं आया, पहले वह भी हार रही थीं, लेकिन अब जीती हैं, प्रमाणपत्र मिलने पर कांग्रेस की सरकार बनेगी।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोलीं विनेश फोगाट
#WATCH जींद, हरियाणा: जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने अपनी जीत पर कहा, "ये हर उस लड़की और महिला की लड़ाई है जो संघर्ष के रास्ते को हमेशा चुनती है... इस देश ने मुझे जो प्यार दिया है उसे मैं हमेशा बनाकर रखूंगी... अभी इंतजार कीजिए क्योंकि अभी सभी सीटों… pic.twitter.com/ZTIlcmlb21
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
चुनाव परिणाम
6,000 से अधिक वोट से जीती हैं फोगाट
जींद जिले की जुलाना सीट पर कांग्रेस पिछले 15 सालों से हार रही थी। यहां फोगाट ने कांग्रेस का सूखा खत्म किया है।
फोगाट के सामने भाजपा ने कैप्टन योगेश बैरागी को उतारा था। फोगाट को जहां 65,080 वोट मिले, वहीं बैरागी को 59,065 वोट मिले हैं। तीसरे स्थान पर INLD के सुरेंदर लाथर रहे हैं।
शुरूआती चरण में आगे चलने के बाद फोगाट अचानक पिछड़ गई थीं, लेकिन छठे चरण की मतगणना के बाद उन्होंने तेजी पकड़ी।