कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटे में 86,508 नए मामले, 87,000 से अधिक हुए ठीक
क्या है खबर?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 86,508 नए मामले सामने आए और 1,129 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 57,32,518 हो गई है, वहीं 91,149 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 9,66,382 हो गई है।
इससे पहले कल देश में 83,000 से अधिक नए मामले सामने आए थे।
रिकवरी रेट और टेस्टिंग
लगातार छठवें दिन नए मामलों से अधिक रही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या
ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 87,374 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ देश में ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 46,74,987 हो गई है और रिकवरी रेट 81.55 प्रतिशत है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 11,56,569 टेस्ट किए गए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में लगभग 6.74 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।
राज्यों की स्थिति
ये हैं सबसे अधिक प्रभावित राज्य
सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 12,63,799 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 33,886 लोगों की मौत हुई है।
वहीं दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य आंध्र प्रदेश में अब तक 6,46,530 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 5,506 मरीजों की मौत हुई है।
5,57,999 मामलों और 9,010 मौतों के साथ तमिलनाडु और 5,40,847 मामलों और 8,266 मौतों के साथ कर्नाटक अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।
नए मामले
टेस्ट बढ़ते ही महाराष्ट्र में फिर से 20,000 से अधिक नए मामले
नए मामलों की बात करें तो टेस्टों की संख्या बढ़ते ही महाराष्ट्र में नए मामलों की संख्या फिर से 20,000 के आंकड़े को पार कर गई। बीते दिन यहां 21,029 नए सामने सामने आए और 479 मरीजों ने दम तोड़ा।
आंध्र प्रदेश में बीते दिन 7,228 और तमिलनाडु में 5,325 नए मामले सामने आए। इन दोनों राज्यों में नए मामलों में स्थिरता आती हुई नजर आ रही है।
वहीं कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 6,997 नए मामले सामने आए।
डाटा
दिल्ली में सामने आए 3,714 नए मामले
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3,714 नए मामले सामने आए और 36 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,56,789 हो गई है, वहीं 5,087 की मौत हुई है।
वैश्विक स्थिति
दुनिया में कुल 3.17 करोड़ लोग संक्रमित
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 3.17 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 9.75 लाख लोगों की मौत हुई है।
सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 69.33 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और लगभग 2.02 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जहां भारत से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।
तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 45.91 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.38 लाख मरीजों की मौत हुई है।