Page Loader
लोकसभा चुनाव: प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, किए ये वादे
लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है (तस्वीर- एक्स/@BJP4India)

लोकसभा चुनाव: प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, किए ये वादे

लेखन आबिद खान
Apr 14, 2024
10:44 am

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में पार्टी ने अपना 'संकल्प पत्र' जारी किया है। इसे 'मोदी की गारंटी' नाम दिया गया है और युवा, महिला, किसान और गरीबों समेत 14 मुद्दों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि मुफ्त राशन योजना साल 2029 तक जारी रहेगी।

खास बातें

घोषणा पत्र की खास बातें

घोषणा पत्र में रामायण उत्सव मनाने, अयोध्या का और विकास, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई समेत कई वादे किए गए हैं। भाजपा ने देश में न्याय संहिता को लागू करने का वादा किया है। एक देश, एक चुनाव पर काम जारी होने की भी बात कही गई है। पार्टी ने कहा कि ट्रेनों में वेटिंग लिस्‍ट की समस्‍या को खत्म किया जाएगा और उत्तर-पूर्व में बुलेट ट्रेन पर काम शुरू करने की भी बात कही गई है।

बयान

प्रधानमंत्री बोले- आज बहुत शुभ दिन

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज बहुत शुभ दिन है। देश के कई राज्यों में इस समय नववर्ष का उत्साह है। बंगाल में वैशाख का, असम में बिहू, ओडिशा में पाना संक्रांति, केरल में बिशु, तमिलनाडु में नववर्ष पुथांडु हो... सब जगह हर्ष का दौर। नवरात्रि के छठे दिन हम सभी मां कात्यायनी की पूजा करते हैं। ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है। सोने पर सुहागा कि आज बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती भी है।"

घोषणा पत्र

ये हैं भाजपा की बड़ी घोषणाएं

सभी घरों के लिए सस्ती पाइपलाइन गैस की उपलब्धता। बिजली बिल जीरो करने की दिशा में प्रयत्न। प्रधानमंत्री सूर्यघर बिजली योजना शुरू होगी। दिव्यांगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में प्राथमिकता। ट्रांसजेंडर्स को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिलता रहेगा। जन औषधि केंद्रों का विस्तार होगा। डेयरी सहकारी समितियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार होगा। देश के चारों कोने में बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी। राष्ट्रीय सहकारिता नीति लाई जाएगी।

मुद्रा लोन

मुद्रा योजना का बढ़ेगा दायरा

प्रधानमंत्री ने कहा, "मुद्रा योजना से करोड़ों आंत्रप्रेन्योर बने, रोजगार सृजन क्रिएट हुए। भाजपा ने संकल्प लिया है कि अब तक मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 10 लाख रुपए थी, अब भाजपा ने इसे बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया है। 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। हम 3 करोड़ और नए घर बनाएंगे।"

सुझाव

घोषणा पत्र के लिए आए 15 लाख सुझाव

घोषणा पत्र तैयार करने के लिए भाजपा ने देशव्यापी अभियान चलाकर लोगों से सुझाव लिए थे। इसके लिए विधानसभा स्तर पर वीडियो वैन, 100 से ज्यादा शहरों में अलग-अलग समाज के वर्गों, व्यावसायिक, व्यापारिक एवं बुद्धिजीवी संगठनों के साथ सभाएं, मिस्ड कॉल अभियान और नमो एप का इस्तेमाल किया गया था। पार्टी को 15 लाख से ज्यादा सुझाव मिले थे। 30 मार्च को राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में घोषणा पत्र समिति का ऐलान किया गया था।