महाराष्ट्र: अभिनेता गोविंदा की राजनीति में वापसी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने राजनीति में वापसी कर ली है। पिछले दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात के बाद वह गुरुवार को शिवसेना में शामिल हुए।
इस मौके पर शिंदे ने उनको पार्टी का पटका पहनाकर सदस्यता दिलाई। गोविंदा के साथ हाल में कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में आए मिलिंद देवड़ा भी मौजूद रहे।
गोविंदा ने शिवसेना के टिकट पर मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से मैदान में उतर सकते हैं।
चुनाव
2004 में भाजपा के दिग्गज नेता को हराया था
गोविंदा 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से चुनाव लड़े थे और उन्होंने तत्कालीन पेट्रोलियम मिनिस्टर राम नाइक को हराया था।
गोविंदा ने 5 बार के सांसद राम नाइक को करीब 50,000 वोट से हराया था। हालांकि, चुनाव जीतने के बाद गोविंदा पर अपने संसदीय क्षेत्र में न जाने के आरोप लगे थे।
उन्होंने 2009 में राजनीति से अपने पांव वापस खींच लिए थे और फिल्मों में वापसी की थी।
दांव
उद्धव ठाकरे गुट के नेता से होगा मुकाबला
अगर गोविंदा मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से मैदान में उतरते हैं तो उनका मुकाबला उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना नेता अमोल कीर्तिकर से होगा।
अमोल शिंदे गुट के मौजूदा सांसद गजानन कीर्तिकर के बेटे हैं। यहां शिंदे की पार्टी गजानन की उम्र को देखते हुए गोविंदा को उम्मीदवार बना सकती है।
बता दें कि शिवसेना में शामिल होने से पहले गोविंदा की शिंदे से करीब 2 बार मुलाकात हो चुकी थी।
ट्विटर पोस्ट
गोविंदा शिवसेना में शामिल
#WATCH मुंबई: अभिनेता गोविंदा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए। pic.twitter.com/ZakyArwF8Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2024