
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में अंडरवाटर मेट्रो को हरी झंडी दिखाई, बच्चों संग यात्रा की
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे। यहां उन्होंने हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड के बीच अंडरवाटर मेट्रो को रवाना किया।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने 6 अन्य मेट्रो ट्रेनों की शुरुआत की, जिसमें कवि सुभाष मेट्रो, माझेरहाट मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, आगरा मेट्रो, मेरठ-RRTS सेक्शन और पुणे मेट्रो शामिल हैं।
इस दौरान मोदी ने अंडरवाटर मेट्रो में स्कूली बच्चों के साथ यात्रा की। मेट्रो स्टेशन पर काफी लोगों की भीड़ उमड़ी।
खासियत
कितनी खास है अंडरवाटर मेट्रो?
हावड़ा और एस्प्लेनेड के बीच अंडरवाटर मेट्रो के लिए सुरंग की कुल लंबाई 4.8 किलोमीटर है। इसमें 1.2 किलोमीटर सुरंग हुगली नदी में 30 मीटर नीचे बनी हुई है।
यह मेट्रो हावड़ा को पूर्वी तट पर साल्ट लेक शहर से जोड़ेगी। यह मेट्रो 6 स्टेशन पर रुकेगी, जिसमें 3 अंडरग्राउंड स्टेशन हैं।
बता दें कि अंडरवाटर मेट्रो 45 सेकेंड के अंदर हुगली नदी के नीचे 520 मीटर की दूरी तय कर लेगी।
ट्विटर पोस्ट
बच्चों के साथ यात्रा करते प्रधानमंत्री मोदी
#WATCH | West Bengal: Prime Minister Narendra Modi travels with school students in India's first underwater metro train in Kolkata. pic.twitter.com/95s42MNWUS
— ANI (@ANI) March 6, 2024