
लालू यादव को भाजपा का जवाब, 'मैं हूं मोदी का परिवार' अभियान शुरू किया
क्या है खबर?
INDIA गठबंधन की रैली के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परिवार को लेकर घेरा तो भाजपा ने इसे हथियार बना लिया।
सोमवार को अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई अन्य बड़े नेताओं ने अपने एक्स खाते के हैंडल पर 'मोदी का परिवार' नाम से नया अभियान चलाया।
इससे पहले मोदी ने तेलंगाना में एक रैली के दौरान 'मैं हूं मोदी का परिवार' नारा दिया था।
नया नारा
क्या कहा था लालू प्रसाद यादव ने?
बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में INDIA गठबंधन की ओर से 'जन विश्वास रैली' का आयोजन किया गया था।
इस दौरान लालू यादव ने मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा था कि मोदी के पास अपना कोई परिवार नहीं है।
उन्होंने कहा था कि वह हिंदू भी नहीं हैं क्योंकि उन्होंने अपनी मां के देहांत के बाद सिर के बाल नहीं कटाए थे।
इसको लेकर मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में INDIA गठबंधन को घेरा।
चुनाव
2019 के लोकसभा चुनाव का दृश्य दोहराया
2024 के लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले भाजपा का 'मोदी का परिवार' दांव 2019 के लोकसभा चुनाव की याद ताजा कर रहा है।
उस समय राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे को लेकर मोदी को घेरा था और 'चौकीदार चोर है' का नारा दिया था। उस समय सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।
भाजपा ने इस नारे को बदलकर 'मैं भी चौकीदार' बना लिया था और सोशल मीडिया खाते पर इसका उपयोग किया था।