प्रधानमंत्री मोदी को लेकर DMK मंत्री ने किया अपशब्द का इस्तेमाल, भाजपा भड़की
तमिलनाडु की द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) सरकार में मंत्री अनिता राधाकृष्णन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई एक टिप्पणी पर राजनीति गरमा गई है। भाजपा ने राधाकृष्णन के बयान की निंदा करते हुए कहा कि वह इसके खिलाफ चुनाव आयोग और पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी। भाजपा ने आपत्तिजनक शब्द के इस्तेमाल को घृणित कृत्य बताते हुए DMK नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं।
क्या बोले थे राधाकृष्णन?
22 मार्च को एक चुनाव अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मत्स्य पालन और पशुपालन मंत्री राधाकृष्णन ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने केवल मामूली वोट हासिल करने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल और कामराजार जैसे दिग्गजों को सम्मानित करने के लिए परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा था, "आपने पटेल समुदाय के वोट मांगने के लिए सरदार वल्लभाई पटेल की मूर्ति बनवाई। ऐसी घृणित रणनीति का उपयोग प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जाता है।"
राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री के खिलाफ किया अपशब्द का इस्तेमाल
दरअसल, थूथुकुडी जिले में DMK उम्मीदवार कनिमोझी के समर्थन में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री द्वारा सलेम में दिए भाषण का संदर्भ दिया, जिसमें प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानी के कामराज के बार में बात की थी। राधाकृष्णन ने कहा कि मोदी कामराज के बारे में ऐसे बात कर रहे थे, जैसे उन्हें गले लगा लिया हो। इसके बाद राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया।
भाजपा ने DMK को घेरा
तमिलनाडु भाजपा ने ट्वीट कर कहा, 'राधाकृष्णन ने मोदी के बारे में घृणित बात की, जो एक विनम्र पृष्ठभूमि से हैं और उन्होंने अपना पूरा जीवन भारत के लोगों के लिए समर्पित कर दिया है। यह आश्चर्य की बात नहीं है! वास्तव में यह घृणित और अशिष्ट राजनीतिक संस्कृति है, जो DMK के DNA में है! इस अश्लील बातचीत की निंदा किए बिना कनिमोझी मंच पर भाषण का आनंद लेती रहीं, जिससे उनका छद्म नारीवाद उजागर होता है।'
मामले को चुनाव आयोग के समक्ष उठाया जाएगा- अन्नामलाई
तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने 'एक्स' पर लिखा, 'DMK नेता हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भद्दी टिप्पणियां और अक्षम्य सार्वजनिक भाषण करके अपने अभद्र व्यवहार के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। DMK सांसद श्रीमती कनिमोझी मंच पर थीं और उन्होंने अपने सहयोगी को रोकने की जहमत नहीं उठाई। तमिलनाडु भाजपा इस मामले को चुनाव आयोग और राज्य पुलिस के साथ उठायेगी और अनीता राधाकृष्णन के खिलाफ सख्त तथा तत्काल कार्रवाई की मांग करेगी।'
न्यूजबाइट्स प्लस
19 सितंबर, 1951 को जन्मे राधाकृष्णन 6 बार के विधायक हैं। उन्होंने अपने पहला चुनाव 2001 में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (AIADMK) के टिकट पर जीता था। 2009 में AIADMK ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित कर दिया था, जिसके बाद वे DMK में शामिल हो गए। 2021 में उन्होंने थिरुचेंदुर से चुनाव जीता और छठी बार विधायक बने। फिलहाल वे तमिलनाडु सरकार में मंत्री हैं।