अगर सफेद आउटफिट पहनना पसंद है तो आपके बड़े काम के हैं ये स्टाइलिंग टिप्स
सफेद आउटफिट किसे पसंद नहीं होता। चाहें कोई भी मौसम हो सफेद आउटफिट का मजा ही कुछ और होता है क्योंकि ये क्लासिक लुक देते हैं। इस वजह से एक-दो मौकों को छोड़कर सफेद आउटफिट हर मौके पर पहने जा सकते हैं। अगर आपको भी सफेद आउटफिट पसंद हैं और हर सफेद आउटफिट में आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो कुछ खास स्टाइलिंग टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। आइए जानें कौन से हैं ये टिप्स।
सफेद फ्रॉक लुक होना चाहिए ऐसा
सफेद फ्रॉक अपने आप में सबसे ज्यादा स्टाइलिश होती हैं इसलिए उनके साथ किसी भी तरह की एक्सेसरी पहनने की जरूरत नहीं होती है। हमेशा इस तरह के सफेद आउटफिट के साथ फ्लैट्स पहनें क्योंकि हील्स कई बार इसके साथ अच्छी नहीं लगेंगी। आप चाहें तो इस आउटफिट के साथ फ्लैट जूतियों समेत खुले हुए बाल, न्यूड मेकअप और जंक ज्वेलरी नेकपीस आदि को अपनी स्टाइल में शामिल कर सकती हैं।
सफेद कुर्ता लुक को इस तरह बनाएं दमदार
ये ट्रेडिशनल लुक हील्स, नॉर्मल फुटवियर आदि सभी के साथ चल सकता है। अगर इस लुक को त्योहारों के समय आजमा रही हैं तो एम्ब्रॉइडरी वाला कुर्ता आपके लिए बेस्ट है। वहीं अगर हील्स पहन रही हैं तो क्रॉप लेगिंग्स पहनें और फ्लैट पहन रही हैं तो स्ट्रेट पैंट या फुल लेगिंग्स पहन सकती हैं। इस लुक के साथ भी न्यूड मेकअप काफी अच्छा लगेगा। सॉफ्ट टोन लिपस्टिक और काजल से भी लुक को पूरा किया जा सकता है।
सफेद टॉप से ऐसे पाएं ग्लैमरस लुक
सफेद टॉप को आप किसी भी तरह के लुक के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं आप इसे कई बॉटम वियर जैसे वाइड लेग पलाजो, स्कर्ट और सफेद जीन्स के साथ भी टीम-अप करके पहन सकती हैं। लेकिन अगर स्कर्ट या जीन्स में से कुछ पहन रही हैं तो उसके साथ बेल्ट जरूरी है। भूरी, सुनहरी, काली बेल्ट इस कॉम्बिनेशन के साथ ज्यादा अच्छी लगेगी। वहीं अगर प्लाजो पहन रही हैं तो उसके साथ क्रॉप टॉप अच्छी लग सकती है।
अपने सफेद एथनिक लुक में ऐसे लगाएं चार चांद
अब बारी आती है एथनिक की। जब भी कोई शादी या खास अवसर आता है और आप चाहती हैं कि बेहतरीन लहंगा पहना जाए तो आप व्हाइट एम्ब्रॉइडरी वाला लहंगा पहनें। इसी के साथ आप थोड़ा भारी नेकपीस पहन सकती हैं। इसमें मोतियों की माला के साथ-साथ जंक ज्वेलरी और एम्ब्रॉइडरी से मैचिंग नेकपीस और इयररिंग्स वाला लुक ले सकती हैं। इसके साथ आप न्यूड मेकअप या फिर मौके के हिसाब से पिंक या रेड बेस मेकअप कर सकती हैं।