इन तरीकों से प्याज के रस को हेयर केयर रूटीन में करें शामिल, मिलेंगे अनगिनत फायदे
अममून आपने लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि बालों को खूबसूरत बनाने में प्याज का रस मदद कर सकता है। यह बात सच भी है क्योंकि प्याज कई ऐसे गुणों से समृद्ध होता है, जो बालों को कई समस्याओं से राहत दिलाकर पोषित कर सकते हैं। इसलिए हेयर केयर रूटीन में प्याज के रस को शामिल करना लाभदायक है। आइए जानें कि प्याज के रस को किन-किन तरीकों से हेयर केयर रूटीन में शामिल किया जा सकता है।
बतौर शैंपू करें इस्तेमाल
प्याज के रस का इस्तेमाल पुराने समय से ही बालों को धोने के लिए किया जाता आ रहा है। इसे सिर में लगाने से स्कैल्प और बाल स्वस्थ रहते हैं। जब भी आपका शैंपू खत्म हो जाए तो एक कटोरी में अपने बालों की लंबाई के अनुसार प्याज का रस, एक चम्मच शहद और एक चौथाई कप दही मिलाएं। अब इसे स्कैल्प पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सिर को पानी से धो लें।
बालों को बढ़ाने के लिए ऐसे करें प्याज के रस का इस्तेमाल
अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं और इनकी लंबाई भी बढ़ने का नाम नहीं ले रही है तो आप अपनी इन समस्याओं से राहत पाने के लिए भी प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में एक बड़ी चम्मच शहद और आधा कप प्याज का रस अच्छे से मिलाएं। अब इस हेयर मास्क को अपने पूरे सिर में लगाएं और 20 मिनट बाद अपने सिर को शैंपू और कंडीशनर से साफ कर लें।
बालों का रूखापन होगा दूर
अगर आपको अपने बालों में रूखापन महसूस हो रहा है तो आप इसे ठीक करने के लिए भी प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में पांच से छह बड़ी चम्मच प्याज का रस और दो बड़ी चम्मच योगर्ट मिलाएं। अब इस मिश्रण को पूरे सिर में लगाएं, फिर 30-40 मिनट बाद सिर को शैंपू से धो लें। इससे आपके बाल मॉइश्चराइज करने में काफी मदद मिलेगी।
डैंड्रफ का देसी इलाज है प्याज का रस
अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है तो इसे दूर करने में भी प्याज का रस काफी मदद कर सकती है। इसके लिए एक कटोरी में बालों की लंबाई के हिसाब से प्याज का रस लेकर इसमें नींबू के रस या एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को स्कैल्प और बालों में लगाएं और हल्के हाथों से 8 से 10 मिनट तक मसाज करें। अंत में सिर को पानी से धो लें।