सर्दियों में कपड़ों को फफूंद से बचाने के लिए अपनाएं ये तरीके
सर्दी के मौसम में नमी रहने और अधिक धूप न लगने के चलते कई बार कपड़ों में सफेद दाग यानि फफूंद लग जाती है और इससे बचाव के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। हालांकि अगर आप कई उपायों को अपनाने के बाद भी इस परेशानी से छुटकारा नहीं पा पाए हैं तो चलिए फिर आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देते हैं जिन्हें अपनाकर आप सर्दियों में कपड़ों को फफूंद से बचा सकते हैं।
प्लास्टिक बैग का करें इस्तेमाल
अगर आप चाहते हैं कि आपके नए और महंगे कपड़ों को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे तो इन कपड़ों को हमेशा किसी प्लास्टिक बैग में पैक करके ही अलमारी में रखें। खासकर सर्दी के मौसम में कीमती कपड़ों को फफूंद से बचाने के लिए ऐसा करना बेहद जरूरी है। वहीं अगर आपने अपने किसी कपड़े को ड्राई क्लीन करा रखा है तो इसे एक प्लास्टिक के डिब्बे में ही रखें।
मोटे कपड़ों को अलग रखें
अगर आप चाहते हैं कि सर्दी के मौसम में कपड़ों पर फफूंद न लगे तो मोटे कपड़ों को साफ करने के बाद उन्हें अन्य कपड़ों से अलग ही रखें। दरअसल, कई बार मोटे कपड़े ऊपर से सूखे और नीचे से नम होते हैं जिसके चलते उनकी वजह से अन्य कपड़ो के खराब होने का खतरा रहता है। इसलिए आप जब भी मोटे कपड़ों को साफ करके अलमारी में रखें तो उन्हें अलग ही रखें।
नेप्थ्लीन या लैवेंडर का करें इस्तेमाल
सर्दी के मौसम में कपड़ों को फफूंद से बचाने के लिए आप अलमारी के सभी कोने में नेप्थ्लीन की कुछ गोलियां भी रख सकते हैं और इससे काफी हद तक कपड़े को फफूंद से बचाया जा सकता है। अगर आपको नेप्थ्लीन की गोलियां न मिले तो आप लैवेंडर से बने स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर रुई में लैवेंडर तेल को लगाकर अलमारी के हैंगर या फिर किसी कोने में रख सकते हैं।
अलमारी की नियमित सफाई करें
अगर आप चाहते हैं कि कपड़ों पर फूफंद न लगे तो कपड़ों के साथ-साथ अलमारी की सफाई पर भी नियमित तौर पर ध्यान देते रहें। इसके लिए आप किसी क्लीनिंग सॉल्यूशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। हां बस इतना ध्यान रहे कि अलमारी को साफ करने के बाद कुछ देर के लिए खुला छोड़ दें ताकि अलमारी अच्छे से सूख जाए। इसी तरह धूप निकलने पर कपड़ों को भी धूप में जरूर रखें। इससे कपड़ों में मौजूद नमी निकल जाएगी।