LOADING...
अक्षय कुमार की फिल्म 'हैवान' में श्रिया पिलगांवकर की एंट्री, सामने आई ये दिलचस्प जानकारी 
'हैवान' में नजर आएंगी श्रिया पिलगांवकर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shriya.pilgaonkar)

अक्षय कुमार की फिल्म 'हैवान' में श्रिया पिलगांवकर की एंट्री, सामने आई ये दिलचस्प जानकारी 

Aug 25, 2025
08:12 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने लगभग 17 साल बाद एक रोमांचक थ्रिलर फिल्म के लिए हाथ मिलाया है, जिसके निर्देशन की कमान 'भूल भुलैया' और 'हेरा फेरी' के निर्देशक प्रियदर्शन को सौंपी गई है। इस फिल्म का नाम है 'हैवान'। फिल्म की शूटिंग कोच्चि में शुरू हो चुकी है। अब 'हैवान' में श्रिया पिलगांवकर की एंट्री हो चुकी है। वह फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती नजर आएंगी। आइए जानें क्या जानकारी मिली है।

रिपोर्ट

जल्द शुरू करेंगी शूटिंग

द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'हैवान' की स्टार कास्ट में अब श्रिया शामिल हो चुकी हैं। वह जल्द ही अपने हिस्से की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। श्रिया इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह पहला मौका है, जब श्रिया, अक्षय और सैफ के साथ काम कर रही हैं। तीनों की तिकड़ी देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। फिल्म 'हैवान' अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।

हैवान

सैफ-अक्षय होंगे आमने-सामने

'हैवान' साल 2016 की आई मलयालम थ्रिलर फिल्म 'ओप्पम' की रीमेक है, जिसमें मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में अक्षय और सैफ के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। अक्षय और सैफ ने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें कल्ट क्लासिक 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' (1994), 'ये दिल्लगी' (1994), 'तू चोर मैं सिपाही' (1996) और 'कीमत' (1998) शामिल हैं। दोनों को आखिरी बार साल 2008 में आई फिल्म 'टशन' में साथ देखा गया था।