पुराने कपड़ों को फिर से चमकदार बनाना चाहते हैं तो अपनाएं ये आसान टिप्स
अगर किसी कपड़े को लगातार पहना जाए तो कुछ समय के बाद उसका रंग फीका पड़ने लगता है और इस वजह से कपड़े को दोबारा पहनने का मन नहीं करता। हालांकि आप चाहें तो कुछ लॉन्ड्री टिप्स अपनाकर न सिर्फ अपने पुराने कपड़ों में एक नई जान फूंक सकते हैं, बल्कि नए कपड़ों को भी लंबे समय तक नए जैसा बनाकर रख सकते हैं। चलिए फिर आज कुछ ऐसी ही लॉन्ड्री टिप्स के बारे में जानते हैं।
कपड़ों को उल्टा करके धोएं
बहुत से लोग इस बात को सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन अगर आप कपड़ों को उल्टा करके धोते हैं तो यह लंबे समय तक नए जैसे नजर आते हैं। वहीं कपड़ों को इस तरह वॉशिंग मशीन में धोने से भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। इसलिए बेहतर होगा अगर जब आप कपड़े धोने लगे तो इससे पहले सभी कपड़ों को उल्टा कर लें, खासकर अगर आपके कपड़ों में सेक्विन, बटन या बीडिंग हो रखी है।
कपड़ों को ज्यादा धोने से बचें
अगर कपड़ों की चमक को बरकरार रखना चाहते हैं तो उन्हें कम से कम धोने की कोशिश करें। हालांकि इससे हमारा यह मतलब कतई नहीं है कि आपको गंदे कपड़े पहनने चाहिए। हमारा कहना तो यह है कि कपड़ों को ज्यादा धोने से बचें क्योंकि ऐसा करने से कपड़े अपनी गुणवत्ता खोने लगते हैं। उदाहरण के लिए अपने कपड़ों को दो-तीन बार पहन लें और इसके बाद सॉफ्ट डिर्जेंट लिक्विड का इस्तेमाल करके उन्हें एक बार ही धोएं।
सही डिटर्जेंट चुनें
आजकल मार्केट में ऐसे कई डिटर्जेंट उपलब्ध हैं, जो कपड़ों के रंग को फीका होने से बचाने के लिए, दाग हटाने और नाजुक कपड़ों की धुलाई के लिए बनाए गए हैं। इसलिए आपको अपने कपड़ों को धोने के लिए ऐसे डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना चाहिए। वैसे बेहतर होगा अगर आप लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें क्योंकि पाउडर डिटर्जेंट कपड़ों पर कठोर हो सकते हैं। इसके अलावा अपने कपड़ों को हमेशा उन पर लगे लेबल के अनुसार धोएं।
कपड़ों के रंग को फीका होने से ऐसे बचाएं
कपड़े अगर चमकदार रहते हैं तो वे एकदम नए जैसे दिखते हैं, इसलिए बेहतर होगा अगर आप कपड़ों को धोते समय नमक या सिरके का इस्तेमाल करें। इसके लिए पानी में नमक या सिरका घोलें और इसमें कुछ देर के लिए कपड़े को भिगो दें। इसके बाद कपड़ों को डिटर्जेंट से धोएं। इससे कपड़ों में चमक बरकरार रहेगी। इसके अलावा कपड़ों को तेज धूप में कभी न सुखाएं और उन्हें हैंगर में छांव में ही सूखने के लिए डालें।