LOADING...
विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' अपनी OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
OTT पर कब और कहां देखें 'किंगडम'? (तस्वीर: एक्स/@TheDeverakonda)

विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' अपनी OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देख पाएंगे

Aug 25, 2025
08:09 pm

क्या है खबर?

अभिनेता विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' इस साल 31 जुलाई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को हिंदी में 'साम्राज्य' के नाम से रिलीज किया गया है। इस फिल्म से निर्माताओं को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे दर्शक नसीब नहीं हुए। अब 'किंगडम' अपनी OTT रिलीज को तैयार है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं। आइए जानें आप यह फिल्म कब और कहां देख पाएंगे।

किंगडम

हिंदी में भी होगी उपलब्ध

'किंगडम' का प्रीमियर 27 अगस्त, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने वाला है। इस फिल्म को आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देख सकते हैं। गौतम तिन्नानुरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'किंगडम' में विजय के साथ भाग्यश्री बोरसे नजर आ रही हैं। 130 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 82 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं भारत में यह फिल्म 51.65 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट