Page Loader
कपड़े से कुकिंग ऑयल के दाग हटाने के लिए अपनाएं ये तरीके
कपड़े से कुकिंग ऑयल के दाग हटाने के तरीके

कपड़े से कुकिंग ऑयल के दाग हटाने के लिए अपनाएं ये तरीके

लेखन अंजली
Mar 21, 2022
10:54 pm

क्या है खबर?

अगर किसी कारणवश कपड़े पर कुकिंग ऑयल गिर जाए तो इसके दाग को साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। कई बार तो हर कोशिश बेकार हो जाती होगी और कपड़े को फेंकना ही पड़ता है। अगर कुकिंग नहीं आती है तो आपको खासतौर से इस परेशानी से दो-चार होना पड़ सकता है। हालांकि, अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि आज हम आपको कपड़ों से कुकिंग ऑयल के दाग छुड़ाने के कुछ तरीके बताने जा रहे हैं।

#1

डिश वॉशिंग सोप का करें इस्तेमाल

कपड़े से कुकिंग ऑयल के दाग छुड़ाने के लिए डिश वॉशिंग सोप का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले डिश वॉशिंग सोप को कपड़े की दाग वाली जगह पर अच्छे से रगड़कर कम से कम 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद कपड़े को हल्के गुनगुने पानी से साफ करके धूप में सुखा दें। अगर दाग रह जाए तो इस प्रक्रिया को दो से तीन बार दोहराएं।

#2

कॉर्नस्टार्च या फिर टेलकम पाउडर आएगा काम

आप चाहें तो कपड़े से कुकिंग ऑयल के दाग को साफ करने के लिए कॉर्नस्टार्च या फिर टेलकम पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक छोटे टब में कॉर्नस्टार्च या टेलकम के साथ डिटर्जेंट पाउडर का एक घोल तैयार कर लें, फिर इस घोल को कपड़े पर लगे दाग पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। थोड़ी देर बाद कपड़े को हल्के हाथों से रगड़कर सामान्य तरीके से धो लें।

#3

बेकिंग सोडा भी है कारगर

अगर कभी आपके किसी कपड़े पर कुकिंग ऑयल के दाग लग जाएं तो इसे छुड़ाने के लिए कपड़े को तुरंत ही बेकिंग सोडा मिले पानी में 20‍ मिनट के लिए भिगो दें। ऐसा करने से दाग बिल्कुल गायब हो जाएगा। वहीं, अगर दाग पुराना हो गया है तो इस पर बेकिंग सोडा लगाकर इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर इसे एक गीले तौलिये से रगड़कर सामान्य तरीके से धो लें। ऐसा कम से कम दो-तीन बार करें।

#4

सफेद सिरका भी है प्रभावी

कपड़े से कुकिंग ऑयल के दाग साफ करने के लिए सफेद सिरके का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले आवश्यकतानुसार डिटर्जेंट पाउडर में सफेद सिरका मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं, फिर उसे कपड़े की दाग वाली जगह पर लगाकर कुछ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद दाग को ब्रश से रगड़कर पानी से धो दें। अगर दाग हल्का हो गया है तो इस प्रक्रिया को दो से तीन बार दोहराएं।