देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगा प्रतिबंध, इस्तेमाल करें ये पर्यावरण अनुकूल विकल्प
1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन से लेकर इस्तेमाल तक पर रोक लगा दी गई क्योंकि यह पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है। ऐसे में जाहिर है कि अब एक बार में इस्तेमाल करके फेंक दी जाने वाली प्लास्टिक की थैलियों, बैग और इससे जुड़ी अन्य चीजों का इस्तेमाल करना भी गलत है। आइए आज हम आपको प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बाद ऐसे विकल्पों के बारे में बताते हैं, जो पर्यावरण के अनुकूल हैं।
बांस की कंघी और टूथब्रश
बांस एक बायोडिग्रेडेबल सामग्री है, जो कठोर और काफी उपयोगी चीज है और आप इससे बनी कंघी का इस्तेमाल प्लास्टिक की कंघी की जगह कर सकते हैं। दरअसल, प्लास्टिक की कंघी न केवल पर्यावरण के लिए खतरा हैं बल्कि इससे स्कैल्प और बालों को भी बहुत नुकसान पहुंचता है। इसके अतिरिक्त, बांस के टूथब्रश भी पर्यावरण के अनुकूल विकल्प हैं। इसकी मदद से आपके लिए अपने मुंह की देखभाल करना काफी आसान होगा।
कांच या फिर मेटल की बोतल
कांच या स्टेनलेस स्टील वाली पानी की बोतलें प्लास्टिक की बोतलों के अच्छे विकल्प हैं। हालांकि, कांच की बोतलों के साथ परेशानी यह है कि ये जल्दी टूट सकती हैं, इसलिए इससे अच्छा स्टेनलेस स्टील की बोतल का इस्तेमाल करना बेहतर होगा। वैसे आजकल तांबे की बोतल भी ट्रेंड में है और इसमें भरे पानी का सेवन करने से आपको कई स्वास्थ्य लाभ भी मिल सकते हैं। इसलिए आप इसे भी चुन सकते हैं।
जूट या कपड़े के बैग
हम जितने भी प्लास्टिक की चीजों का इस्तेमाल करते हैं, उनमें सबसे खराब पॉलिथीन की थैलियां हैं, जो आपको हर तरह की दुकान से आसानी से मिलती हैं। वहीं, आपको ये थैलियां नालियों या इधर-उधर उड़ते हुए भी दिख जाएंगी क्योंकि लोग इनका ठीक से निपटान नहीं करते हैं। हालांकि, इनके इस्तेमाल से पर्यावरण के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, इसलिए किसी भी चीज की खरीदारी करने के लिए जूट या कपड़े के बैग का इस्तेमाल करें।
बीजवैक्स फूड रैप
प्लास्टिक रैप या क्लिंग फिल्म भी सिंगल यूज प्लास्टिक हैं और इनसे लपेटे जाने वाले खाद्य पदार्थों पर भी इनक नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसलिए इनका इस्तेमाल करने से बचें और इनकी बजाय बीजवैक्स फूड रैप का इस्तेमाल करें। इसका फायदा यह है कि यह आपके खाद्य पदार्थों के लिए सुरक्षित है और आप इन्हें समय-समय पर धोकर इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, ये लंबे समय तक ठीक रहते हैं।