
मानसून में इन टिप्स की मदद से अपनी वार्डरोब को नमी और फंगस से रखें सुरक्षित
क्या है खबर?
मानसून में नमी के चलते वार्डरोब में फंगस लगना एक आम बात है। लेकिन फंगस की वजह से इसमें रखे कपड़े, जरूरी चीजें और कागजात भी खराब हो सकते हैं।
वार्डरोब में एक बार फंगस लग जाने पर इससे निपट पाना बड़ा ही मुश्किल काम होता है। हालांकि आप अगर समय रहते ध्यान देंगे और इन बातों को अपनाएंगे तो आपको इस समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा।
चलिए इन टिप्स के बारे में जानते हैं।
#1
वॉर्डरोब न हो गीला
कपड़े रखने से पहले इस बात पर ध्यान दें कि वॉर्डरोब गीली न हो। इसके लिए वॉर्डरोब में कपड़े रखने से पहले इसे सूखे कपड़े से अच्छी तरह से पोंछ लें।
इसके बाद कपूर और पानी के घोल से दराज को साफ करें और जब वह सूख जाएं तब उसमें कपड़े रखें। वहीं कीमती और महंगे कपड़ों को हमेशा प्लास्टिक के पैकेट में या फिर मोटे पेपर में लपेटकर रखें।
#2
वॉर्डरोब को फंगस से ऐसे रखें दूर
अगर आपने कपड़ों के वॉर्डरोब को किसी ऐसी जगह पर बना रखा है जहां सीलन बनी रहती है तो आपको बता दें कि इससे आपके कपड़े खराब हो सकते हैं।
इसलिए अपनी वॉर्डरोब के पीछे वुडन बोर्ड जरूर रखें क्योंकि इससे सीलन भरी दीवार की नमी वॉर्डरोब तक नहीं पहुंचेगी।
इसके अतिरिक्त वॉर्डरोब को फंगस के बचाने के लिए दिन के समय कमरे की खिड़कियों को खुली रखें ताकि कमरे में फंगस न पनप सकें।
#3
रबिंग अल्कोहल और फ्लोरोसेंट लाइट्स का करें इस्तेमाल
अगर आपकी वॉर्डरोब के कुछ हिस्सो में फंगस लग गई है तो उस हिस्से पर साफ कपड़े की मदद से रबिंग अल्कोहल लगाएं। इससे फफूंद खत्म हो जाएगी और आगे तक नहीं फैलेगी।
इसके अलावा कमरे में अगर पर्याप्त लाइट नहीं आती है तो इस स्थिति में भी दीवार में सीलन और वॉर्डरोब में फंगस लगने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में फ्लोरोसेंट लाइट्स का इस्तेमाल करें ताकि आपका वॉर्डरोब फंगस फ्री रहे।
#4
घरेलू उपाय आएंगे काम
कई घरेलू उपाय भी आपकी वार्डरोब को इस समस्या से बचा सकते हैं। आप चावल का प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि चावल के दाने नमी को सोख लेते हैं जिससे यह आपके वॉर्डरोब की दीवारों पर फंगस को बढ़ने नहीं देते।
इसके अलावा अगर आपके वॉर्डरोब में रखे कपड़ों से बदबू आ रही हो तो अपनी वॉर्डरोब में नैफ्थलीन की गोलियों का इस्तेमाल करें। इससे बदबू आनी बंद हो जाएगी।