यात्रा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, संक्रमण से रहेंगे सुरक्षित
कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बात अब अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है, जिसके तहत कई राज्यों की सरकारों ने कुछ न कुछ यातायात सुविधाएं शुरू कर दी हैं। लेकिन ध्यान रखें कि संक्रमण का खतरा पूरी तरह से अभी टला नहीं है, इसलिए आपको यात्रा के दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा ताकि आप संक्रमण से बचे रहें। चलिए फिर यात्रा से संंबंधित कुछ एहतियातों के बारे में जानते हैं।
हाइजीन का रखें खास ध्यान
पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सुरक्षित यात्रा के दौरान सबसे जरूरी है सावधानी। अपने पास हैंड सैनिटाइजर जरूर रखें और यात्रा के दौरान फेस मास्क लगाकर रखें। वहीं किसी भी वाहन की खिड़की को छूने या यात्रा का भुगतान करने के बाद अपने हाथों को अच्छे से सैनिटाइज कर लें। इसके अलावा बिना हाथ धोएं अपनी आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें। साथ ही ध्यान रखें कि फेस मास्क से मुंह और नाक सही से ढका रहे।
सोशल डिस्टेंसिंग का रखें पूर्ण ध्यान
यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से ख्याल रखें क्योंकि ऐसा करके आप कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति से खुद को बचा पाएंगे। वैसे तो बसों में पहले से ही सिर्फ 40 प्रतिशत लोगों को बिठाने की इजाजत दी गई है, लेकिन फिर भी आपको बस में बैठने या खड़े होने के दौरान बाकी यात्रियों से पर्याप्त दूरी बनाए रखना होगा। इसके अलावा जिस ट्रेन या बस में ज्यादा भीड़ हो उसमें यात्रा करने से बचें।
फोन का इस्तेमाल न करें और ग्रुप में यात्रा करने से बचें
अगर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा करने जा रहे हैं तो उस समय अपने फोन का इस्तेमाल करने से बचें। बस या ट्रेन की सतहों को छूने के बाद जब आप अपने फोन को छूते हैं तो आपके हाथों से कीटाणु फोन तक पहुंच सकते हैं। इसके अतिरिक्त ग्रुप में यात्रा न करें और अगर करनी भी हो तो अपने साथी यात्रियों के साथ कुछ खाने या कोई खेल खेलने से बचें।
इन बातों का भी रखें ख्याल
यात्रा के दौरान अपने सामान जैसे बैग, हैंडबैग, टिफिन, छाता आदि को फर्श या ओवरहेड रैक या अपने बगल की खाली सीट पर न रखें और अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के बाद उन्हें साफ करें। इसके अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए ट्रांसपोर्ट के दौरान अपने साथ बाहर ले जाने वाली सभी वस्तुओं को अच्छी तरह से साफ करें। इसमें आपके कपड़े, स्कार्फ, जैकेट, बैग, छाता, मोबाइल फोन, वॉलेट आदि शामिल हैं।