नए कपड़ों को धोते समय रखेंगे इन बातों का ध्यान तो नहीं होगा कोई नुकसान
नए कपड़े अक्सर धोते समय रंग छोड़ते हैं और धुलाई के समय की गई एक छोटी सी गलती न सिर्फ आपके नए कपड़ों बल्कि अन्य कपड़ों को भी नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके अन्य कपड़े खराब न हों तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होगा। चलिए जानते हैं कि आप नए कपड़ों से निकलने वाले रंग से अपने अन्य कपड़ों को कैसे बचा सकते हैं।
अगर लग जाए दाग
अगर आपने अपने नए कपड़े मशीन में अन्य कपड़ों के साथ धो दिए हैं और उनका रंग निकलकर दूसरे कपड़ों पर लग गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर इन कपड़ों से दाग पूरी तरह साफ नहीं होते तो एक बाल्टी में पानी और डिटर्जेंट डालकर उन्हें भिगोएं। इसके बाद इन कपड़ों को सामान्य तरीके से धोएं। इससे जिद्दी दागों से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी।
क्लीनिंग प्रोडक्ट की लें मदद
अगर आपके लिए नए कपड़ों से निकले रंग को दूसरे कपड़े से हटाना काफी मुश्किल हो रहा है और डिटर्जेंट से भी दाग नहीं हट रहे हैं तो ऐसे में आप सुपरमार्केट से एक ऐसा उत्पाद ढूंढें जो विशेष रूप से कपड़ों का दाग निकालने के लिए बनाए गया हो। हालांकि इनका इस्तेमाल करने से पहले हमेशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उन्हीं के अनुरूप कपड़ों पर उनका इस्तेमाल करें।
अगर सफेद रंग के हों नए कपड़े
अगर आपके नए कपड़े सफेद रंग के हैं और आप उन्हें धो रहे हैं तो आप उन्हें चमकदार बनाने और दाग हटाने के लिए नींबू या फिर ऑक्सीजन ब्लीच पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। कपड़ों पर लगे लेबल पर लिखे निर्देशों का पालन करें और किसी भी ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले एक छोटे हिस्से पर टेस्ट जरूर करें ताकि इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट से कपड़े को कोई नुकसान न हो।
ध्यान रखें
अंग्रेजी की एक कहावत है "प्रिवेंशन इज बेटर देन क्योर" यानी पहले से ही सावधानी बरतना अच्छा होता है। इसका मतलब आपको अपने नए कपड़ों का ध्यान इस प्रकार रखना चाहिए कि उनसे रंग निकलकर दूसरे कपड़ों पर न लगे और आपको कपड़ों से दाग हटाने की मेहनत न करनी पड़े। बेहतर होगा अगर आप अपने नए कपड़ों को अन्य कपड़ों से अलग धोएं और इन पर लगे लेबल के सभी दिशा-निर्देश अच्छे से पढ़ लें।