कला प्रेमियों के लिए स्वर्ग के समान हैं लखनऊ की ये 4 आर्ट गैलरी, जरूर देखें
क्या है खबर?
भव्यता और कला 2 ऐसे शब्द हैं, जो नवाबों के शहर लखनऊ की संस्कृति को सटीक तरीके से बयान करते हैं।
गंगा-जमुनी तहजीब, अदब और कला से भरा लखनऊ एक ऐसा शहर है, जिसे नजरअंदाज कर पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।
लखनऊ की सुंदर सड़कों पर चलते हुए आपको कुछ ऐसी आर्ट गैलरी देखने को मिल जाएंगे, जो दुनियाभर की प्रसिद्ध कलाकृतियों की मेजबानी करती हैं।
अगर आप भी कला प्रेमी हैं तो इन गैलरी को देखना न भूलें।
#1
हुसैनाबाद पिक्चर गैलरी
1838 में नवाब मोहम्मद अली शाह ने हुसैनाबाद पिक्चर गैलरी का निर्माण करवाया था। इसमें अवध के नवाबों की पेंटिंग और ब्रिटिश काल के प्रशासकों और अधिकारियों की तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं।
कहा जाता है कि ये पेंटिंग हाथी की खाल पर बनाई गई थीं और इनमें रंग भरने के लिए हीरे और रत्नों का इस्तेमाल किया गया था।
यह गैलरी घंटाघर के सामने स्थित है और सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक खुली रहती है।
#2
कलास्रोत आर्ट गैलरी
कलास्रोत एक निजी आर्ट गैलरी है, जो सभी हर तरह की आधुनिक कला को प्रदर्शित करने का प्रयास करती है।
इसमें ग्राफिक्स से लेकर मूर्तियों और पेंटिंग से लेकर पोर्ट्रेट तक, हर प्रकार की कलाकृतियां प्रदर्शित हैं।
आप इस गैलरी की ऑनलाइन वेबसाइट देख सकते हैं, जो वर्तमान संग्रह की एक झलक पेश करती है।
यह गैलरी अलीगंज की नेहरू बाल वाटिका के पास बनी है और सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुलती है।
#3
सरका आर्ट गैलरी
सरका आर्ट गैलरी में धीरज यादव और भूपेंद्र अस्थाना जैसे कलाकारों की कला की सामूहिक प्रदर्शनियां आयोजित की जाती हैं।
साथ ही, यहां अन्य कलाकारों द्वारा बनाई गई पेंटिंग की एकल कला प्रदर्शनियां भी करवाई जाती हैं।
यह आर्ट गैलरी होटल लेबुआ में स्थित है, जो 19वीं सदी के पारंपरिक बंगले में बना एक हेरिटेज होटल है।
सरका आर्ट गैलरी जाने से पहले पता कर लें कि यहां कोई प्रदर्शनी चल रही है या नहीं।
#4
ललित कला अकादमी
लाल बारादरी भवन में बनी राज्य ललित कला अकादमी की स्थापना 1962 में उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग ने करवाई थी। अकादमी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इसमें विभिन्न कलाकारों की पेंटिंग प्रदर्शित की जाती हैं।
अकादमी की आधुनिक कला गैलरी में पूरे साल विशेष प्रदर्शनियां आयोजित की जाती हैं, जिनमें चित्रकला, मूर्तिकला, रेखाचित्र और ग्राफिक्स सहित लगभग 1,800 कलाकृतियों के विशाल संग्रह प्रदर्शित होते हैं।
यह गैलरी कैसरबाग के पुराने हाई कोर्ट के पास बनी हुई है।