महाशिवरात्रि के पर्व पर करें भोले बाबा के इन प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन, दूर होंगे कष्ट
क्या है खबर?
इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को मनाया जाएगा, जो हिन्दुओं के लिए बेहद खास होता है। मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था।
इस पावन दिन पर भोले बाबा के भक्त व्रत रखते हैं और पूजा-अर्चना आदि के जरिए उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं।
अगर आप महाशिवरात्रि पर शिव जी की कृपा पाना चाहते हैं तो उनके 5 प्रसिद्ध मंदिरों की यात्रा करें।
#1
काशी विश्वनाथ मंदिर
कशी विश्वनाथ मंदिर उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर वाराणसी में स्थित है। यह प्राचीन मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है और महाशिवरात्रि के दिन यहां लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।
इस पावन पर्व पर यहां सुबह 6 से शाम 6 बजे तक रुद्राभिषेक किया जाता है।
माना जाता है कि काशी वह नगर है, जहां भगवान शिव स्वयं निवास करते हैं और यहां के लोग उनसे ऐसे बात करते हैं, जैसे वह उनके मित्र हों।
#2
केदारनाथ मंदिर
शिव जी के 12 ज्योतिर्लिंगों में से 5वां स्थान उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ मंदिर का है। यह मंदिर उत्तराखंड के चारधामों में भी शुमार होता है।
यह मंदिर हिमालय की गोद में बसा हुआ है, जिस कारण से ठंड के मौसम में यह करीब 6 महीने तक बंद रहता है। हालांकि, गर्मियों के समय इसे भक्तों के लिए खोला दिया जाता है।
इस मंदिर के दर्शन मात्र से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और सुख-समृद्धि बढ़ती है।
#3
भीमाशंकर मंदिर
महाराष्ट्र में बसे पुणे के भीमाशंकर गांव में स्थित भीमाशंकर मंदिर एक प्रमुख तीर्थस्थल है। यह भी भोले बाबा के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।
महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के लिए हजारों श्रद्धालु इस मंदिर का रुख करते हैं। इस दिन विशेष पूजा-पाठ का आयोजन किया जाता है और सच्चे मन से बाबा का रुद्राभिषेक किया जाता है।
आप जब भी इस मंदिर की यात्रा पर आएं तो रुद्राभिषेक करना न भूलें।
#4
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग
मध्य प्रदेश के प्राचीन शहर उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर को भगवान शिव के पवित्र निवासों में से एक माना जाता है। यह 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जो शिप्रा नदी के किनारे स्थित है।
महाशिवरात्रि के दिन यहां रुद्राभिषेक भी किया जाता है। इस मंदिर का मुख्य आकर्षण है यहां होने वाली भस्म आरती, जिसके दौरान ताजे मुर्दे की राख से महाकाल का श्रृंगार किया जाता है।
मान्यताओं के अनुसार, 12 ज्योतिर्लिंगों में से महाकाल ही सर्वोत्तम शिवलिंग है।
#5
ओंकारेश्वर मंदिर
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में नर्मदा नदी के बीच बसा हुआ सुंदर शिव मंदिर है ओंकारेश्वर। यह भी 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जो ॐ के आकार वाले द्वीप पर स्थित है।
महाशिवरात्रि के दिन ओंकारेश्वर में भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया जाता है और मंदिर के कपाट 24 घंटे खुले रहते हैं।
मंदिर के गर्भगृह को फूलों से सजाया जाता है, भंडारे का आयोजन किया जाता है और बाबा की पूजा की जाती है।