Page Loader
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में हथियारबंद बदमाशों ने छात्र का कॉलेज के बाहर से अपहरण किया, पीटा
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में छात्र का कॉलेज के बाहर से अपहरण (तस्वीर: पिक्सल)

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में हथियारबंद बदमाशों ने छात्र का कॉलेज के बाहर से अपहरण किया, पीटा

लेखन गजेंद्र
Apr 11, 2024
01:28 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चौंकाने वाली खबर आई है। यहां बक्शी का तालाब (BKT) थाना क्षेत्र में एक निजी कॉलेज के बाहर से छात्र का 5 हथियारबंद बदमाशों ने अपहरण कर लिया। NDTV के मुताबिक, 20 वर्षीय छात्र को SUV कार में बंधक बनाकर रखा गया और मारपीट की गई। इस दौरान 3 घंटे तक छात्र को कार में लेकर बदमाश लखनऊ में घूमते रहे। सभी आरोपी सीतापुर में कमलापुर इलाके के बताए जा रहे हैं।

वारदात

संपत्ति से जुड़ा है मुद्दा

रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र के अपहरण के पीछे उनके पिता उत्कर्ष सिंह की संपत्ति का झगड़ा बताया जा रहा है। उत्कर्ष सीतापुर के रहने वाले हैं। उनकी संपत्ति को लेकर कुछ लोगों से पुरानी दुश्मनी चल रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत के बाद सीतापुर के कमलापुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है। घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। पुलिस को आरोपी युवकों की तलाश है।

घटना

पीड़ित छात्र ने बताई आपबीती

छात्र ने पुलिस को बताया कि सुबह 9:00 बजे वह BKT पहुंचा था। यहां कॉलेज के बाहर अचानक उसके सामने एक कार रुकी और उन्होंने जबरन उसे कार में बैठा लिया और काफी पीटा। छात्र ने कार में बैठे सीतापुर निवासी राम नरेश, उनके बेटे आशीष और अरविंद और उनके 2 साथियों को पहचाना है। छात्र ने बताया कि जंगल के इलाके में कार रुकने पर वह अकेला पाकर भागने में कामयाब रहा। उसे अपनी हत्या का डर था।