लखनऊ हवाई अड्डे से कैसे भागे थे 36 सोना तस्कर, सामने आया वीडियो
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से फरार 36 सोना तस्करों का मामला चर्चा में है। अब तस्करों के भागने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
वीडियो में दिख रहा है कि पकड़े गए सभी तस्कर हवाई अड्डे पर अपने एक बीमार साथी के साथ सुरक्षाकर्मियों के बीच चल रहे हैं, लेकिन मौका देखते ही भाग जाते हैं।
वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी उनको पकड़ने की कोशिश करते नहीं दिख रहे हैं।
घटना
क्या है मामला?
पिछले हफ्ते डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने लखनऊ हवाई अड्डे के कस्टम अधिकारियों को जानकारी दी थी कि शारजहां की फ्लाइट से कुछ लोग सोने और सिगरेट की तस्करी कर आ रहे हैं।
फ्लाइट से उतरने पर 36 लोगों को हिरासत में लिया गया। उनके पास से साढ़े 3 करोड़ रुपये की अवैध सिगरेट, 25 लाख रुपये नकद और मलाशय में सोने के कैप्सूल पाए गए थे।
बाद में ये सभी तस्कर फरार हो गए थे।
ट्विटर पोस्ट
तस्करों के भागने का वीडियो
लखनऊ एयरपोर्ट से 30 सोना तस्कर भाग गये. तस्करों के एयरपोर्ट गेट से भागने का सीसीटीवी फुटेज देखिए.
— Priya singh (@priyarajputlive) April 9, 2024
गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तस्करों को रोकने की भी कोशिश नहीं की.
VC-@MartandMs pic.twitter.com/1EYtWHRY21