Page Loader
दुनिया के सबसे ठंडे शहरों में शामिल हैं भारत का ये शहर, जानिए कुछ दिलचस्प बातें

दुनिया के सबसे ठंडे शहरों में शामिल हैं भारत का ये शहर, जानिए कुछ दिलचस्प बातें

लेखन अंजली
Oct 18, 2019
09:00 am

क्या है खबर?

दुनिया में कई शहर ऐसे हैं, जिनके तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट होती है। ठीक ऐसा ही एक शहर भारत में भी है, जो दुनिया के सबसे ठंडे शहरों की सूची में शामिल है। अगर आप ऐसी ही किसी जगह पर घूमना चाहते हैं, तो एक बार इस शहर की यात्रा पर जरूर जाएं। लेकिन वहां जाने से पहले इस ठंडे शहर से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्यों के बारे में जान लें। आइए जानें।

#1

विश्व में दूसरे नंबर पर है द्रास

समुद्र तल से लगभग 3,280 मीटर की ऊंचाई पर बसा एक खूबसूरत और बेहद ठंडा शहर है द्रास। आपको बता दें कि यह शहर जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले में बसा है। इस जगह के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन ये शहर पूरी दुनिया के सबसे ठंडे शहर ओइमाकॉन जो कि रूस का एक छोटा-सा गांव है के बाद दूसरे नंबर पर है। सर्दियों में यहां का तापमान -45 डिग्री तक चला जाता है।

#2

लद्दाख का प्रवेश द्वार माना जाता है ये शहर

द्रास को 'लद्दाख का प्रवेश द्वार' भी कहा जाता है। इसके अलावा यहां पर बहुत सारे होटल हैं, जिनमें रुकने की पूरी व्यवस्था है। लेकिन ज्यादातर यात्री यहां रात में नहीं रुकना चाहते हैं, क्योंकि यहां पर रातें बेहद सर्द होती हैं। साथ ही सितंबर से लेकर अक्टूबर के बीच द्रास का तापमान 23 डिग्री के आसपास रहता है। फिर भी आपको इस शहर की एक बार सैर जरुर करनी चाहिए और वहां के रहन-सहन के बारे में जाना चाहिए।

#3

कारगिल वॉर मेमोरियल

द्रास के प्रसिद्ध होने की एक वजह यहां पर बना कारगिल वॉर मेमोरियल भी है, जिसके कारण द्रास वॉर मेमोरियल के नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा आपको बता दें कि स्थल का निर्माण तोलोलिंग पहाड़ी की तलहटी में इंडियन आर्मी के द्वारा करवाया गया है। 1999 में बने इस मेमोरियल का उद्देश्य लोगों को भारत-पाक कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के बारे में बताना है।

#4

द्रास में घूमनें की जगह

अगर आप इस जगह पर घूमनें जाना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि कारगिल वॉर मेमोरियल के साथ यहां पर जोजिला दर्रा नाम की जगह है। जहां आप अपनी यात्रा को रोमांचक बना सकते हैं, क्योंकि लद्दाख को कश्मीर से जोड़ने वाले इस दर्रे के दुर्गम पहाड़ी के रास्तों पर आप ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा ये यात्रा व सुरु वैली से द्रास तक की ट्रैकिंग का रोमांच भरा सफर आपको जिंदगी भर याद रहेगा।