किराने का सामान खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, कर पाएंगे अच्छी बचत
जब लोग किराने का सामान खरीदने के जाते हैं तो इससे न सिर्फ काफी समय बर्बाद हो जाता है बल्कि इस दौरान काफी पैसे भी खर्च हो जाते हैं। ऐसे में आपको यह समझ ही नहीं आता कि आप वास्तव में अपनी जरूरत का समय कम बजट में कैसे खरीदें। हो सकता है कि आपको ऐसा करना नामुमकिन नजर आता हो, लेकिन वास्तव में ऐसा है नहीं। चलिए फिर जानते हैं कैसे।
अच्छी बचत के लिए जरूरी है बजट
अच्छी बचत के लिए सबसे पहले एक बजट जरूर तैयार करें और उसमें पैसों से संबंधित सभी जानकारी का ब्यौरा जरूर रखें। उदाहरण के लिए अपने बजट में ये बाते जरूर लिखें कि आपकी कमाई क्या है और कितने में किराने का सामान आ सकता है, फिर उस हिसाब से खर्च करें। दरअसल पैसे बचाने की कोशिश करते समय यह सबसे पहला काम है कि आप अपनी कमाई के मुताबिक बजट तैयार कर लें।
कूपन और डिसकाउंट पर दें ध्यान
आप चाहें ऑनलाइन खरीदारी करें या फिर ऑफलाइन (मार्केट से खरीदारी), सभी जगह ग्राहको को लुभाने के लिए कई तरह के कूपन कोड या डिसकाउंट ऑफर दिए जाते हैं। यही नहीं, अगर आप किसी खास ऐप से किसी भी चीज जैसे किराने के सामान का भुगतान करते हैं तो इससे भी आपको कुछ कैशबैक मिलता है। इस तरह आप अपने बिल को आसानी से कम कर सकते हैं लेकिन ऑनलाइन खरीदारी के समय किसी विश्वसनीय ऐप का ही चयन करें।
कार्ड का करें इस्तेमाल
किराने के सामान खरीदने के दौरान बिल को कम करने का यह एक अच्छा तरीका ह सकता है कि आप कैश की बजाए डेबिट या क्रेडिट कार्ड जैसे कार्ड से बिल का भुगतान करें। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इन दिनों अधिकतर कार्ड कंपनियां किराने की दुकानों से जुड़ी हुई हैं और इसलिए कार्ड के माध्यम से खरीदारी करने से आपको कुछ प्वाइंट्स मिलते हैं, जिन्हें बाद में कैश की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
थोक में खरीदें सामान
अगर आप किसी मॉल या मार्केट से किराने का सामान खरीदने गए हैं और वहां आपको कुछ ऐसी चीजों पर अच्छा-खासा डिसकाउंट मिल रहा है, जिनका इस्तेमाल घर पर दौनिक रूप से किया जाता है और वह जल्द खराब नहीं होने वाले तो उन्हें थोक में खरीदना अच्छा विचार है। उदाहरण के लिए अगर आप मॉल या मार्केट से डिटर्जेंट खरीदने जा रही हैं तो आप बेझिझक इसका बड़ा पैकेट खरीद सकते हैं।