बालों को संवारने में होती है परेशानी तो ये ट्रिक्स आ सकती हैं आपके काम
बालों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए आप भले ही बहुत कुछ करते हों, लेकिन कई बार काफी देखभाल के बावजूद बालों को संवारने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस वजह से बालों का लुक भी बिगड़ जाता है। हालंकि ऐसे में कुछ ट्रिक्स आपके काम आ सकती हैं। ये ट्रिक्स उस समय आपके लिए वरदान साबित हो सकती हैं जब आपको जल्दी में कहीं जाना हो। चलिए फिर ऐसी ही ट्रिक्स के बारे में जानते हैं।
ड्राई शैंपू का इस्तेमाल
जब कभी आपको अपने बाल ज्यादा ऑयली नजर आएं और आपके पास उन्हें धोने का समय नहीं हो तो ऐसे में ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करना एक विचार साबित हो सकता है। अगर आपके पास ड्राई शैंपू नहीं है तो अपने हाथ में थोड़ा सा बेबी पाउडर लेकर अपने बालों की जड़ों में लगाएं। इससे तुरंत ही बालों से अतिरिक्त तेल खत्म हो जाएगा। हालांकि इस ट्रिक को सिर्फ उस समय इस्तेमाल करें जब आपके पास समय न हो।
चोटी का लें सहारा
अगर आपको अपने बाल रूखे और बेजान लगें तो कुछ ऐसे हेयरस्टाइल्स का चयन करें जो बालों की वॉल्यूम को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। वैसे ऐसी समस्याओं का सामना अक्सर कर्ली बाल वाली महिलाओं को करना पड़ता है क्योंकि उनके बाल किसी एक तरह की शेप में दिखने लगते हैं या गीले बालों में सो जाने के कारण उनका शेप बिगड़ जाता है। इस स्थिति में बालों की चोटी बनाना अच्छा हो सकता है।
हेयर एसेसरीज आ सकती हैं काम
अगर आपको लगता है कि आपके बाल काफी खराब हो रहे हैं और आपको उन्हें संवारने में ज्यादा समय लग सकता है तो ऐसे में हेयर एसेसरीज आपके काफी काम आ सकती हैं। उदाहरण के लिए जब आपको लगे कि आपके बाल काफी उलझ गए हैं तो अपने बालों पर थोड़ा सा हेयर सिरम लगाएं और हेयरबैंड का इस्तेमाल करें। अगर आपके पास हेयर सिरम नहीं है तो आप एक स्टाइलिश कैप का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
ये तरीके भी बन सकते हैं विकल्प
जब कभी आपको अपने बाल फ्रीजी लगें तो अपने बालों को इकट्ठा करके मेसी (messy) हेयरबन बना लें या फिर बालों पर विपरीत तरफ से कंघा करें यानी बालों के ऊपरी हिस्से से जड़ों की ओर। यकीनन इन ट्रिक्स की मदद से आपके लिए अपने बालों को संवारना बेहद आसान हो जाएगा। इस तरह से बालों को संवारने के बाद उन पर थोड़ा सा हेयर स्प्रे जरूर करें और इससे आपके बाल जल्दी खराब नहीं होंगे।