गार्डनिंग करने के शौकिन हैं तो इन आसान टिप्स एंड ट्रिक्स को करें फॉलो, मिलेगी मदद

कई लोगों को गार्डनिंग करने का बड़ा शौक होता है। गर्मियों का मौसम आ गया है, पौधे आपके गार्डन का अहम हिस्सा है, जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है जो गर्मियों में करना आसान काम नहीं है। लेकिन कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स से आप इस काम को बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं साथ ही अपनी गार्डनिंग के साथ-साथ अपना भी ख्याल रख सकते हैं। आइए उन टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में जानें।
अगर अक्सर आपके मिट्टी के घड़े में नमक जैसा कुछ जम जाता है तो उसे हटाने के लिए एक स्प्रे बोतल में समान मात्र में विनेगर, अल्कोहल और पानी लें। अब पॉट में इस मिश्रण का स्प्रे करें और प्लास्टिक ब्रश झाड़ दें। वहीं, अगर आप गार्डनिंग के लिए स्ट्रिंग ट्रिमर लाइन बनाते हैं तो उसे टूटने से बचाने के लिए लाइन को ट्रिमर में डालने से पहले उसपर खाने वाले तेल का स्प्रे कर दें।
आपने अगर बड़े-बड़े गार्डन पर ध्यान दिया होगा तो उनमें सुतली का इस्तेमाल जरूर किया होता है, क्योंकि इससे गार्डनिंग करने में काफी मदद मिलती है। अपने गार्डन के लिए भी आप सुतली का जरूर इस्तेमाल करें। एक छोटे मिट्टी के बर्तन में सुतली का गोला डालें। अब इसका एक छोर पानी के निकास तक डालें और पॉट को गार्डन में उल्टा रख दें। ऐसा करने से आपको गार्डनिंग करने में काफी आसानी होगी।
अगर आपको बहुत अच्छे से गार्डनिंग करने का शौक है और आप अपने फल और सब्जियों को बेहद अच्छे से बोते हैं तो उन्हें उगाने में एक लंबी हैंडल वाली छड़ी आपकी मदद कर सकती है। यानी इस छड़ी को जमीन पर रखकर टेप की मदद से इंच और फूट मार्क लगा लें। अब जब आपको पौधों को किसी निश्चित दूरी पर लगाना होगा तो आपके पास एक नापने का एक जुगाडु उपकरण होगा।
आमतौर पर गार्डनिंग करते समय नाखूनों में मिट्टी चली जाती है, जिससे आपके स्वास्थ्य पर नकारातमक असर हो सकता है। इस समस्या से बचने के लिए एक साबुन के टुकड़े पर अपने नाखूनों को इस प्रकार खरोचें, जिससे नाखून आपके पूरी तरह से सील हो जाएं। इससे गंदगी आपके नाखून में घुस नहीं पाएगी। साथ ही जब आप गार्डनिंग समाप्त कर लें तो नेल ब्रश की मदद से साबुन हटा लें।