LOADING...
IPL 2025, फाइनल: विराट कोहली सर्वाधिक चौके जड़ने वाले बल्लेबाज बने, शिखर धवन को पछाड़ा
विराट कोहली ने IPL में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025, फाइनल: विराट कोहली सर्वाधिक चौके जड़ने वाले बल्लेबाज बने, शिखर धवन को पछाड़ा

Jun 03, 2025
10:11 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 35 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 43 रन की अहम पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पारी का पहला चौका जड़ते ही वह IPL इतिहास में सर्वाधिक चौके जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन को पछाड़ दिया है।

चौके

कोहली 771 चौकों के साथ शीर्ष पर पहुंचे

कोहली अब IPL में 771 चौकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में धवन (768) दूसरे, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर (663) तीसरे, मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (640) चौथे और कोलकाता नाइड राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे (514) 5वें पायदान पर हैं। इसी तरह कोहली अब टी-20 फाइनल मुकाबलों में दूसरे सर्वाधिक रन (344) बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। पहले पायदान पर सुरेश रैना (407) हैं।

करियर

कैसा रहा है कोहली का IPL करियर?

कोहली ने अपना पहला IPL मुकाबला साल 2008 में RCB के लिए ही खेला था। उन्होंने अब तक 267 मुकाबले खेले हैं। इसकी 259 पारियों में 39.54 की औसत और 132.85 की स्ट्राइक रेट से 8,661 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 8 शतक और 63 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113* रन रहा है। IPL 2025 में इस खिलाड़ी के बल्ले से 15 पारियों में 54.75 की औसत और 144.71 की स्ट्राइक रेट से 657 रन निकले हैं।