कॉलेज में सोबर के साथ-साथ फैशनेबल दिखना चाहते हैं? लड़के इन फैशन ट्रैंड्स को करें फॉलो
क्या है खबर?
कॉलेज में सोबर के साथ-साथ फैशनेबल दिखना भी जरूरी होता है।
शादी या पार्टी में लड़के अपने फैशन का ख्याल रखना नहीं भूलते, लेकिन जब बात कॉलेज की आती है तो वह जल्दबाजी में अपने फैशन का ख्याल नहीं रख पाते हैं।
इसलिए आज हम लड़को के कुछ ऐसे फैशन ट्रेंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको फॉलो करने से वह कॉलेज में हमेशा प्रेजेंटेबल दिख सकते हैं।
आइए जानें।
#1
फॉर्मल और कैजुअल वियर का मिक्सचर
अगर आपको कुछ ऐसा पहनना पसंद है, जिनमें फॉर्मल और कैजुअल वियर का मिक्सचर दिखाई दे तो आप सिंपल क्रू नेक टी-शर्ट के साथ स्लिम-फिट ब्लैक जींस और व्हाइट स्नीकर्स पहनकर ये लुक अपना सकते हैं।
इस फेशनेबल कॉलेज वियर में ब्लैक और ग्रे के अलावा अक्वाटिक शेड्स जैसे ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो को भी शामिल किया जा रहा है।
रंगो के अलावा स्ट्राइप्स, बोल्ड चेक्स और क्रश्ड फैब्रिक्स डिजाइन भी इन दिनों काफी प्रचलन में हैं।
#2
साधारण आउटफिट का अपग्रेड रूप
अगर आप यह सोच नहीं पा रहे हैं कि आपको किससे क्लासी लुक मिल सकता है तो आप ग्राफिक टी-शर्ट ट्राई कर सकते हैं।
हम सभी लड़को को अपनी अलमारी में ग्राफिक टी-शर्ट को शामिल करने का सुझाव देते हैं क्योंकि इसको पहनकर आप स्टाइलिश और आरामदायक महसूस कर सकते हैं।
इसे आप ब्लू जींस और अपनी पसंद के स्नीकर्स के साथ टिमअप करके पहन सकते हैं। साथ ही और ज्यादा स्टाइलिश बनने के लिए डेनिम जैकेट पहन सकते हैं।
#3
सदाबहार स्टाइल
चेक्ड शर्ट कभी भी स्टाइल से बाहर नहीं जा सकती यानी यह एक सदाबहार आउटफिट है, जिसमें आपको ब्राउन, ब्रिज और ब्लैक आदि रंग मिल जाएंगे।
इस तरह की चेक्ड शर्ट आप को क्लासी लुक देने में मदद करेगी, इसलिए आप इसे कॉलेज वियर या ऑफिस वियर के रूप में पहन सकते हैं।
इस शर्ट के साथ आप ब्लू या ब्लैक रंग की जींस और लेदर बूट्स को टिमअप करके पहन सकते हैं।
#4
कम्फर्ट लुक
अगर आप स्टाइल और कम्फर्ट कपड़ों के शौकिन हैं तो सफेद शर्ट के साथ चिनोस या ट्रॉजर जैसे विकल्प आपके स्टाइल में तबाही मचा सकते हैं, क्योंकि इस तरह की स्टाइलिश कपड़े आपको कॉन्फिडेंट फील कराने में भी मदद करते है।
वैसे भी स्टाइलिश फंकी लुक पाने के लिए ऐसे कपड़ों का यह विकल्प आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
इस आउटफिट के साथ अगर आप लेदर स्लीपर टिमअप करके पहनते हैं तो यह आपके लुक पर चार-चांद लगा देगी।
#5
स्टार्टर-पैक लुक
यकीनन इस बात से तो लड़के पूरी तरह से सहमत होंगे कि डेनिम आउटफिट उनके लिए सबसे बेस्ट है।
ऐसे में डेनिम का एक साधारण कांबिनेशन यह है कि इसे आप सामान्य टी-शर्ट के ऊपर डेनिम शर्ट और जींस के साथ टिमअपअप करके पहन सकते हैं।
कॉलेज में चला आ रहा यह ट्रेंड आपके लिए स्टार्टर-पैक का काम करता है।