LOADING...
IPL 2025: अर्शदीप सिंह और काइल जैमीसन ने फाइनल में लिए 3-3 विकेट, जानिए आंकड़े 
जैमीसन ने फाइनल में लिए 3 विकेट (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: अर्शदीप सिंह और काइल जैमीसन ने फाइनल में लिए 3-3 विकेट, जानिए आंकड़े 

Jun 03, 2025
10:09 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) के अर्शदीप सिंह और काइल जैमीसन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 3-3 विकेट चटकाए। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इन गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190/9 का स्कोर बनाया। RCB से विराट कोहली ने सर्वाधिक 43 रन की पारी खेली। इस बीच अर्शदीप और जैमीसन की गेंदबाजी के बारे में जानते हैं।

अर्शदीप 

अर्शदीप ने अपने आखिरी ओवर के दौरान तीनों विकेट लिए 

अर्शदीप ने अपने 4 ओवर के कोटे में 40 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की। उन्होंने क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड के विकेट लिए। दिलचस्प रूप से उन्होंने अपने आखिरी ओवर के दौरान तीनों विकेट चटकाए थे। मौजूदा सीजन में उन्होंने 17 मैचों में 24.66 की औसत और 8.88 की इकॉनमी रेट के साथ 21 विकेट लिए। वह अपनी टीम से इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

जैमीसन

जैमीसन ने लिए प्रमुख विकेट 

जैमीसन ने अपने पहले और RCB की पारी के दूसरे ओवर के दौरान ही फिल सॉल्ट (14) का विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने विपक्षी टीम के कप्तान रजत पाटीदार (26) और लियाम लिविंगस्टोन (25) के रूप में प्रमुख विकेट लिए। न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर ने अपने 4 ओवर में 48 रन देते हुए ये 3 विकेट लिए। मौजूदा सीजन में उन्होंने 4 मैचों में 29.40 की औसत से 5 विकेट लिए।