रोजाना सफाई करने के बाद भी घर गंदा दिखता है तो न करें ये गलतियां
घर का गंदा होना एक बात है, लेकिन घर का गंदा दिखना दूसरी बता है। इससे हमारा मतलब यह है कि रोजाना साफ-सफाई करने के बाद भी अगर आपको अपना घर बिखरा हुआ या गंदा लगे तो समझ जाइए कि आपसे घर को व्यवस्थित करने में कोई न कोई गलती जरूर हुई है। चलिए फिर आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताते हैं, जो अक्सर लोग अनजाने में घर को संवारते समय कर बैठते हैं।
अधिक तकिये और चादरों का इधर-उधर पड़े रहना
भले ही आप इस बात पर ज्यादा ध्यान न दें, लेकिन इधर-उधर पड़े तकिये और चादरें आपके साफ-सुथरे घर पर खराब इम्प्रेशन डालने के लिए काफी हैं। हमारा कहने का मतलब यह है कि अगर आपका घर भले ही धूल-मिट्टी से गंदा न हो, लेकिन इनके कारण ये ज्यादा खराब दिखता है और सफाई ठीक से नहीं दिख पाती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप सभी चादरों को एक जगह तय लगाकर रखें और तकियों को भी संभालें।
कम जगह में ज्यादा फर्नीचर रखना
जरा सोचिए अगर कम जगह पर में आप ज्यादा फर्नीचर रखेंगे तो इससे भी घर साफ-सुथरा होने के बावजूद गंदा ही लगेगा और इसका मुख्य कारण है घर में फर्नीचर का अव्यवस्थित ढंग से रखा रहना। इसलिए आपके लिए यह जरूरी है कि आप फर्नीचर को अपने घर की जगह के अनुसार इस तरह से रखें कि आपका घर खराब न दिखे। इसके अलावा, घर की सभी बिखरी तारों को भी व्यवस्थित करें।
खिड़कियों की सफाई पर ध्यान न देना
अगर आप खिड़कियों की सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं तो आपकी इस गलती के कारण भी आपका घर गंदा दिख सकता है। इसलिए घर की रोजाना सफाई करने के दौरान खिड़कियों के कांच को नरम कपड़े और क्लीनिंग सॉल्यूशन से साफ करें। अगर आपके पास क्लीनिंग सॉल्यूशन न हो तो उसकी जगह आप शेविंग क्रीम या फिर बेकिंग सोडा के घोल से खिड़कियों के कांच को अच्छे से साफ करें।
कालीन और पर्दों को बहुत समय तक न धोना
हम जानते हैं कि कालीन और पर्दों जैसी चीजों को जल्दी-जल्दी नहीं धोया जा सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इन्हें लंबे समय तक ऐसे ही छोड़ दिया जाए। अगर आप इन्हें साफ करने के लिए ड्राई क्लीन नहीं कर पा रहे हैं या धो नहीं पा रहे हैं तो आप इन्हें वैक्यूम क्लीनर आदि से साफ कर सकते हैं। बेहतर होगा कि आप समय-समय पर टेबल कवर और टीवी कवर आदि को भी साफ करते रहें।